राम नवमी पर रविवार को शोभा यात्रा निकाली गयी
लखनऊ। विश्व हिंदू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल द्वारा चैत्र राम नवमी पर रविवार को शोभा यात्रा निकाली गयी। यह यात्रा सतरिख रोड रामा मोड़ से आरंभ होकर चिनहट के विधायक चौराहा, मल्हौर रोड, सपनेश्वर महादेव मंदिर, एल्डिको तिराहा, चिनहट तिराहा होते हुए चिनहट के ऐतिहासिक राम लीला मैदान पहुंची जहां पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा में राम दरबार की झांकी के साथ श्रीराम के ध्वज के संग जयश्री राम, हर हर महादेव और जय हनुमान के जयकारों के साथ नाचते गाते चल रहे थे। इस दौरान रामलला समेत अन्य देवी देवताओं की नयनाभिराम झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। यात्रा में सड़कों पर श्रद्धालुओं की हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। कार्यक्रम की अगवाई कर रहे हैं।
विहिप के अवध प्रांत के प्रचार प्रमुख नृपेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि अवध प्रांत के पूरब जिला लखनऊ द्वारा यह यात्रा निकाली गयी। जिसकी शुरूआत प्रांत संगठन मंत्री विजय प्रताप जी ने की। कार्यक्रम का संचालन बजरंग दल के विजय बजरंगी ने किया। इस अवसर पर विभाग मंत्री वीरेंद्र प्रताप, लखनऊ पूर्व के जिला मंत्री अमित श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष अमित अरोड़ा बजरंग दल जिला संयोजक अखंड प्रताप सहित विहिप एवं बजरंग दल के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।