लखनऊ। लवर्स पूरे साल वैलेंटाइन वीक का इंतजार करते हैं, जिसकी शुरूआत शुक्रवार को रोज डे से हुई। यंगस्टर्स ने खास अंदाज में इस दिन को सेलिब्रेट किया। उन्होंने गुलाब का फूल देकर अपने दिल के जज्बात एक-दूसरे से शेयर किए। वहीं, उन्होंने वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन प्रपोज डे को लेकर भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। दिल की बात जब लाल गुलाब के साथ बोली जाए, तो उसका असर अलग हो जाता है। रोज डे पर लोगों ने गुलाब के साथ बड़े प्यार भरे अंदाज में अपने दिल की बात अपनों तक पहुंचाई। पार्क और रेस्टोरेंट में यंगस्टर्स हाथों में लाल, पीले, पिंक आदि रंगों के गुलाब अपने स्पेशल-वन को गिफ्ट करते दिखे।गुलाब के फूलों संग अपनी बात कहने से वह खास हो जाती है। ऐसे में अपने किसी ‘खासझ् को पहली बार दिया गया गुलाब हमेशा के लिए यादगार हो जाता है। शायद तभी वैलेंटाइन वीक का पहला दिन रोज डे के साथ शुरू होता है।
वेलेंटाइन वीक का पहला दिन रोज डे है। प्रमुख फूल बाजार में शुक्रवार की सुबह से ही चहल कदमी दिखी। फूल विक्रेता बंगलुरु, पुणे, कोलकाता से गुलाब मंगवा रहे हैं। बाजार में आपके दिल की जुबान की बात रखने के लिए कई तरह के गुलाब खास तौर पर मंगवाए गए हैं। यूं तो बाजार में कई तरह के गुलाब उपलब्ध हैं लेकिन अगर आप मादक खुशबू के साथ अपने दिल की बात कहना चाहते हैं तो इसके लिए बोडा गुलाब के गुलदस्ते जरूर ले जाएं। इसके अलावा पैशन रोज, टॉप सीक्रेट लव रोज सहित कई तरह के रोज आप अपनी पसंद के अनुसार ले जा सकते हैं। दिल्ली वाले गुलाब का जलवा बरकरार है। बोरिंग रोड की प्रिया अपने दोस्त को खास महसूस करवाने के लिए उसे पीले रंग का बुके दे रही हैं। रोज डे को ध्यान में रखते हुए शहर के सभी छोटे बड़े मार्केट में रौनक आ गई है। सिंगल पीस गुलाब से लेकर गुलदस्ते की भी अडवांस बुकिंग हो रही है। फूल मार्केट के विक्रेता विनोद कुमार बताते हैं कि आम दिन के हिसाब से 20,000 की अधिक गुलाबों की बिक्री हुई। गुलदस्ते के लिए भी एडवांस बुकिंग लोग एक सप्ताह पहले से ही करवा रहे हैं। वह बताते हैं कि गुलाब के साथ विदेशी फूलों की भी डिमांड हुई है। इसमें एंथोरियम, आॅर्किड, लिली सहित कई खूबसूरत फूल भी मंगवाया गया है। गुलदस्ते के लिए 150 रुपये से लेकर दस हजार तक की बुकिंग करवाई गई है।
बढ़ गये गुलाब के दाम:
रोज डे के आते ही मार्केट में लाल गुलाब की दामों में भी इजाफा हो गया है। फूलों का काम करने वाले महेश शर्मा ने बताया कि रोज डे आते ही एक गुलाब की कीमत 30 से 50 रुपए तक पहुंच गई है। वहीं, सदफ खान ने बताया कि गुलाब के फूलों के दामों में 20-30 फीसदी का उछाल आया है।
बढ़ी गिफ्ट आइटम्स की सेल:
राजधानी की गिफ्ट शॉप पर हार्ट शेप ग्रीटिंग, टेडी बियर, हार्ट शेप टेडी सहित कई आइटम्स मिल रहे हैं, जिनकी कीमत 50 रुपए से लेकर हजारों में है। वहीं कपल्स को स्पेशल चेन, लाइटिंग फ्रेम, हार्ट शेप फ्लावर आदि काफी पसंद आ रहे हैं। इनकी कीमत साइज और डिजाइन के अनुसार है।
प्रपोज डे आज:
वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन प्रपोज डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन लोग उसे प्रपोज करते हैं, जो उनकी लाइफ में सबसे खास होता है और वे उसके साथ ही जिंदगी बिताना चाहते हैं।
वेलेंटाइन डे को लेकर सजे बाजार, खूब हो रही खरीदारी
![](https://voiceoflucknow.com/wp-content/uploads/2025/02/love-3.jpg)
लखनऊ। वेलेंटाइन वीक 7 फरवरी से शुरू हो गया है और 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा। वैलेंटाइन डे को लेकर बाजार सज चुके हैं।
वेलेंटाइन वीक के इन 7 दिन की बात करें तो पहले दिन रोज डे, प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और अंतिम दिन वैलेंटाइन डे इन दोनों को खास बनाने के लिए लखनऊ के कुछ खास बाजारों से आप खरीदारी कर सकते हैं। सबसे पहले बात करते हैं रोज डे की। अगर आप अपने प्रेमी या प्रेमिका को रोज डे पर गुलाब देना चाहते हैं तो सुबह चौक के फूल मंडी मं आपको रंग-बिरंगे गुलाब बेहद सस्ते दामों पर मिल जाएंगे। आमतौर पर बाजार में गुलाब के फूल की कीमत 50 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक होती है। बात करें टेडी की तो टेडी बियर के लिए आप गोमती नगर जा सकते हैं। गोमती नगर की सड़कों पर तमाम तरह के टेडी बियर आपको नजर आ जाएंगे। बड़े से बड़ा और छोटे से छोटा टेडी बियर भी यहां सस्ते में मिल जाएगा। लखनऊ के गोमती नगर में आपको टेडी बियर 300-2000 की रेंज में मिल जाएगा। बात करें चॉकलेट की तो लड़कियों को चॉकलेट काफी पसंद होती है। अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड या प्रेमिका को या पत्नी को चॉकलेट देना चाहते हैं तो लखनऊ शहर का अमीनाबाद मार्केट आपके लिए एकदम बेस्ट हो सकता है। अगर आप अपने प्रेमी या प्रेमिका को रोमांटिक गिफ्ट देना चाहते हैं तो लखनऊ शहर के लुलु मॉल जा सकते हैं जहां पर गिफ्ट, केक, चॉकलेट और टेडी पर भारी डिस्काउंट चल रहा है। लुलु मॉल के हाइपर लोकल मार्केट में सब कुछ आपको कम कीमतों पर एक ही जगह एक ही छत के नीचे मिल जाएगा। अगर आप अपने प्रेमी या प्रेमिका को कपड़े गिफ्ट करना चाहते हैं या उनकी पसंदीदा ड्रेस देना चाहते हैं वो भी कम बजट में तो गोमती नगर का पत्रकार पुरम बाजार जा सकते हैं। इन सबके अलावा आप लखनऊ शहर के ई ब्लॉक बाजार, चौक बाजार और नक्खास बाजार से भी खरीदारी कर सकते हैं, जहां पर आपको वेलेंटाइन वीक से जुड़ा हुआ सारा सामान मिल जाएगा।
नकली गुलाब की भी है मांग
वैलेंटाइन डे को ध्यान में रखते हुए इस बार नकली गुलाब की भी डिमांड तेज हो रही है। मौर्या लोक में अपनी दुकान चलाने वाली आरती सिंह बताती हैं कि इस बार युवाओं के बीच नकली गुलाब की मांग है। म्यूजिकल गुलाब से लेकर प्रपोज गुलाब की भी बिक्री हो रही है। इसकी कीमत 15 रुपये से 300 रुपये तक है।
गिफ्ट कार्नर भी तैयार
प्यार के सीजन के लिए शहर के बाजार तथा गिफ्ट कार्नर मनमोहक उपहारों से सज गए हैं। जहां हर उम्र व हर टेस्ट के ग्राहकों के लिए आकर्षक गिफ्ट उपलब्ध हैं। वीक को यादगार बनाने के लिए इस समय लव ग्रीङ्क्षटग कार्ड, टेडी वियर, फ्रेंडशिप बैंड, आर्टीफिशियल ज्वेलरी, गुलदस्ते, चाकलेट के विशेष पैक, फ्लावर चाकलेट आदि उपलब्ध हैं। बाजार में 100 से लेकर 1500 रुपये तक के उपहार मौजूद हैं।
इलेक्ट्रानिक सामानों की भी बिक्री
इलेक्ट्रानिक उत्पाद जो बटन दबाते ही दिल की बात कह रहा है वो भी बिक्री के लिए उपलब्ध बाजार में हैं। कार्ड खोलते ही दिल सामने आता है। दुकानदारों का कहना है कि दिल को लुभाने वाले सभी तरह के खिलौने व अन्य सामग्री की धूम सप्ताह भर रहेगी।
चाहत का मीटर भी बाजार में
सुपर फास्ट, थ्रिल लविंग बिंदास पीढ़ी के लिए ‘प्रेम’ ही जुनून है। इस बार बाजार में लव-मीटर की मांग काफी बढ़ गई है। दुकानदारों ने बताया कि इसमें खासियत है कि यह छूते ही बता देता है कि अपने माशूका के लिए आपका दिल किस रफ्तार से धड़कता है। मीटर का मूल्य 1500 से 1700 के बीच बताया गया है।
युवाओं को लुभाने के लिए है बहुत कुछ
जब कोई खास हो तो उसे सेलिब्रेट करने का अंदाज आम क्यों हो? युवाओं को लुभाने के लिए बाजारों में चॉकलेट, पैकेट, डॉल, रंग-बिरंगे टेडीवीयर उपलब्ध हैं। दुकानदार बताते हैं कि खरीदारी का दौर आरंभ हो गया है। युवा सात फरवरी से 14 फरवरी तक हर दिन को नए अंदाज में मनाते हैं। कोई गुलाबी फूल देकर अपने पार्टनर से प्यार का इजहार करता है तो कोई महंगे तोहफे से इस दिन को सेलीब्रेट करता है। बाजार में 25 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक के उपहार उपलब्ध किए गए हैं।
रोमांटिक प्रेम पर्व का बना प्रतीक
कभी आध्यात्मिक प्रेम का प्रतीक रहा वेलेंटाइन डे आज रोमांटिक प्रेम के पर्व के रूप में समाज में एक खास स्थान बना लिया है। युवाओं का मन मिजाज इस बार कुछ अलग हट कर करने का है। वे पार्क, रेस्तरा, मौल की चकाचौंध के साथ-साथ भीड़ से दूर हट कर कुछ युवा अध्यात्म के माहौल में प्रेम का इजहार करना चाहते है।