अमेरिकी ओपन : बोपन्ना और भांबरी अगले दौर में, बालाजी बाहर

न्यूयॉर्क। भारत के युकी भांबरी और फ्रांस के अल्बानो ओलिवेटी की जोड़ी ने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके ऑस्टिन क्राजिस्क और जीन जूलियन रोजर को हराकर अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल के तीसरे दौर में जगह बनाई।

भांबरी और ओलिवेटी की जोड़ी ने अमेरिका के क्राजिसेक और नीदरलैंड के जीन जूलियन रोजर की 15वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को 4-6, 6-3, 7-5 से हराया।यह केवल दूसरा अवसर है जब भांबरी किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंचे हैं। इससे पहले वह 2014 में आॅस्ट्रेलियाई ओपन में भी इसी चरण में पहुंचे थे।

रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी भी स्पेन के रॉबर्टाे कार्बालेस बेना और अर्जेंटीना के फेडेरिको कोरिया पर 6-2, 6-4 से जीत के साथ तीसरे दौर में पहुंच गई है। भारत के एक अन्य खिलाड़ी एन श्रीराम बालाजी और अर्जेंटीना के उनके जोड़ीदार गुइडो आंद्रेओजी दूसरे दौर में न्यूजीलैंड के माइकल वीनस और ग्रेट ब्रिटेन के नील स्कूपस्की से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

भारत और अर्जेंटीना की जोड़ी दूसरे दौर के मैच में 6-7 (4), 4-6 से हार गई। वीनस और स्कूपस्की को सात ब्रेक प्वाइंट मिले जिसमें से उन्होंने एक को भुनाया। बालाजी और आंद्रेओजी सर्विस ब्रेक के अपने एकमात्र अवसर को भुनाने में असफल रहे।

RELATED ARTICLES

पांच साल बाद फिर शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, भारत ने जारी की तारीख

नयी दिल्ली। भारत ने शनिवार को जून से कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू करने की घोषणा की। पांच साल के अंतराल के बाद...

वास्तविक प्रतिक्रिया को कभी नजरअंदाज न करें, अक्षय कुमार फैंस को लेकर कही ये बात

मुंबई। बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार का कहना है कि वह हमेशा दर्शकों की सच्ची आलोचना और प्रतिक्रिया के लिए तैयार रहते हैं, भले ही...

ऋषिकेश-गोरखपुर और नई दिल्ली-गोरखपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

लखनऊ। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 04304/04303 योग नगरी ऋषिकेश-गोरखपुर-योग नगरी ऋषिकेश ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन योग नगरी ऋषिकेश...

Latest Articles