नई दिल्ली। संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2020-2021 सत्र का बजट पेश कर दिया है। जहां एक तरफ विपक्ष ने अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहें हैं तो दूसरी तरफ कई नेताओं ने बजट की सराहना की और उसे आर्थिक चुनौतियों का समाधान देने वाला बजट बताया।
सभी आर्थिक चुनौतियों का समाधान देने वाला है यह बजट : स्मृति ईरानी
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट को मौजूदा दौर में अर्थव्यवस्था की सभी चुनौतियों का समाधान देने वाला बताया है। वस्त्र और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने संसद भवन परिसर में बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, इस बजट में अर्थव्यवस्था की सभी प्रकार की चुनौतियों का समाधान देने का प्रयास किया गया है। उन्होंने वस्त्र उद्योग क्षेत्र एवं महिला और बाल कल्याण के लिए बजट में विशेष प्रावधान किए जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री का आभार जताया।
किसान हितैषी बजट : चौधरी
वर्ष 2020-21 के केन्द्रीय बजट को किसान हितैषी बजट बताते हुए केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि इसमें कृषि और उसके आधारभूत ढांचे के विकास के लिए अब तक के सर्वाधिक बजट प्रावधान किए गए हैं तथा कृषि उत्पादों की देश भर में आवाजाही को सुगम बनाने के लिए किसान रेल शुरू करने का प्रस्ताव किया गया है। संसद भवन परिसर में बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कृषि और किसान कल्याण राज्यमंत्री चौधरी ने कहा, किसानों के अनाज के भंडारण के लिए हर गांव में भंडारगृह बनाए जाएंगे। वहीं कृषि उत्पादों के विपणन के लिए ई-नाम की व्यवस्था होगी जहां से वे अपने उत्पादों का उस मंडी में विपणन कर सकेंगे जहां से उन्हें अधिकतम लाभ मिलता हो। उन्होंने कहा कि उपज के भंडारण के लिए सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत आधारभूत ढांचा विकसित किया जाएगा।
दूरदर्शी, समावेशी एवं बदलाव लाने वाला : नड्डा
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को पेश केंद्रीय बजट प्रस्तावों को दूरदर्शी, समावेशी एवं बदलाव लाने वाला करार देते हुए कहा कि यह समाज के सभी वर्गाे का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करेगा । नड्डा ने ट्वीट किया कि बजट मध्यम आय समूहों की आकांक्षाओं को पूरा करेगा जिसमें पहली बार मकान खरीदने वालों को सब्सिडी के जरिए सभी को आवास पर ध्यान केंद्रित किया गया है, साथ ही आयकर छूट की भी घोषणा की गई है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बजट में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों के विकास पर जोर दिया गया है। नड्डा ने कहा, सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास के मंत्र से प्रेरित बजट 2020 नए और विकसित भारत की दिशा में हमारे प्रयासों को मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि वह इस परिवर्तनकारी एवं समग्र बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने समाज के सभी वर्गाे का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया है और बजट 2020 उनके न्यू इंडिया की सोच का परिचायक है।
बजट से करदाताओं को अभूतपूर्व राहत मिलेगी : अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय बजट 2020- 21 में किसानों की आय दोगुनी करने के मोदी सरकार के संकल्प को पूरा करेगा और करदाताओं को अभूतपूर्व राहत देगा। शाह ने सिलसिलेवार कई ट्वीट कर कहा कि 100 लाख करोड़ रूपए के बजट आवंटन से देश में विश्वस्तरीय राजमार्ग, रेलवे, बंदरगाह, हवाई अड्डे, मेट्रो का निर्माण होगा। इससे न केवल आम आदमी के जीवन में सुधार आएगा बल्कि आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा, इस बजट में मोदी सरकार ने कर व्यवस्था को तार्किक बनाने, मूलभूत ढांचे को बढ़ावा देने, बैंकिंग व्यवस्था को मजबूत करने, निवेश को बढ़ावा देने और व्यवसाय में सहजता के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं। इससे भारत को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के मोदी सरकार के संकल्प को मजबूती मिलेगी।
जन-जन का है केंद्रीय बजट : स्वतंत्र देव सिंह
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने हर वर्ग के करदाताओं को आयकर में एक बड़ी छूट देकर राहत देने का काम किया है। देश के अन्नदाता किसानों को सिंचाई और अनाज भंडारण के लिए विशेष योजनाओं के कारण किसान की आय दोगुनी करने के संकल्प को पूरा करने में महत्वपूर्ण मदद मिलेगी। समाज के उपेक्षित शोषित वर्ग के विकास के लिए अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 85000 करोड़ एवं अनुसूचित जनजाति के लिए 53700 करोड़ का प्रावधान करके उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के प्रति अपनी संवेदनशीलता दशार्या है।