लखनऊ। प्रांतीय राजधानी में गुरुवार को दो अलग-अलग अपराध में एक छात्र सहित दो लोगों की हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि चौक इलाके में पान मसाला एजेंसी के मालिक के साथ काम करने वाले सुभाष की चार लोगों ने हत्या कर दी।
हमलावर दो बाइक पर सवार होकर आए थे। उन्होंने चेहरे पर कपड़ा बांधा हुआ था। सुभाष को तुरंत किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हमलावर सुभाष के हाथ से धन से भरा थैला लेकर फरार हो गए।
थैले में कितनी रकम थी इसकी अभी तक जानकारी नहीं मिली है। गोमतीनगर इलाके में एक अन्य घटना में कुछ अज्ञात लोगों ने अलकनंदा अर्पाटमेंट के गेट पर बीटेक के छात्र प्रशांत सिंह की चाकू मार कर हत्या कर दी।
पुलिस ने दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय ने बताया कि इन दोनों मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो अलग-अलग टीमें काम कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के सहारे अपराधियों के बारे में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।





