दो दिवसीय राष्ट्रीय ज्योतिष धर्म सम्मेलन 8 नवंबर से

300 से अधिक ज्योतिषाचार्य भाग लेंगे
लखनऊ। धर्म, अध्यात्म और ज्योतिष के शंखनाद से विश्व कल्याण की कामना के उद्देश्य से माँ अष्टभुजी राष्ट्रीय धर्म ज्योतिष केन्द्र लखनऊ एवं ज्योतिष प्रांगण के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 8 नवम्बर 2025 से 9 नवम्बर 2025 तक दो दिवसीय राष्ट्रीय ज्योतिष धर्म सम्मेलन का आयोजन बिजनौर रोड लखनऊ में किया जाएगा।
सम्मलेन की आयोजक आचार्य डॉ. रजनी अवस्थी ने बताया कि इस कार्यक्रम में संपूर्ण देश के विभिन्न राज्यों से 300 से अधिक ज्योतिषाचार्य भाग लेंगे, जिसमें टैरो कार्ड रीडर, स्पिरूच्अल हिलर, रमल ज्योतिष, लाल किताब, ब्रह्म नाड़ी, वास्तुशास्त्र, हस्तरेखा, रेकी, वैदिक कर्मकांड और अक्लट जैसे अन्य पद्धतियों से जुड़े विशेषज्ञ शामिल होंगे।
राष्ट्रीय ज्योतिष धर्म सम्मेलन का उद्घाटन 8 नवम्बर 2025 को होगा और कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक करेंगे, समारोह के मुख्य अतिथि आचार्य मोहित शुक्ला होंगे। 9 नवम्बर को प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य अजय भांबी, कुमार प्रवीन जैसे अन्य विशेषज्ञ उपस्थित होंगे।
सम्मेलन के दोनों दिन सायंकाल सांस्कृतिक संध्या होगी, जिसमें कर्नाटक के कलाकार कुचिपुड़ी और भरतनाट्यम नृत्य, हनुमान चालीसा पर नृत्य और देश भक्ति से ओतप्रोत गीतों एवं नृत्य की प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा विभिन्न प्रदेशों के हस्तशिल्प और ज्योतिष पर आधारित किताबों के स्टॉल भी लगेंगे।

RELATED ARTICLES

विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी आज, भक्त करेंगे बप्पा की पूजा

अपने जीवन की बाधाओं को दूर करने की प्रार्थना करते हैंलखनऊ। हर साल भक्तों के बीच गणेश जी की भक्ति का विशेष पर्व विघ्नराज...

बिप्र धेनु सुर संत हित लीन्ह मनुज अवतार

श्रीराम कथा के तृतीय दिवसलखनऊ। त्रिवेणी नगर में हो रही श्रीराम कथा के तृतीय दिवस राम के इस धरा पर अवतरण के हेतु भारतीय...

पौराणिक कथाओं पर आधारित है ‘कलयुगी सुदामा’

एसएनए में नाटक का मंचनलखनऊ। संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश एवं कैनरा बैंक के सहयोग से चित्रा मोहन लिखित एवं ज्ञानेश्वर मिश्र ज्ञानी निर्देशित नाट्य...