नाट्य गोष्ठी संग होगा नाटक का मंचन
लखनऊ। आल इंडिया कल्चरल काउंसिल का दो दिवसीय अधिवेशन एवं नाट्य समारोह 8 फरवरी को दिन में 1 बजे से उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी गोमती नगर के वाल्मीकि रंगशाला में शुरू होगा। जबकि दूसरे सत्र में नाट्य समारोह के अन्तर्गत कानपुर एवं प्रयागराज की नाट्य संस्थाओं द्वारा दो नाटकों का मंचन होगा।
यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति में ए.आई.सी.सी. के अध्यक्ष सलीम राजा ने दी। उन्होंने बताया कि दूसरे दिन वाल्मीकि रंगशाला में पहले सत्र में 2 बजे से नाट्य गोष्ठी ओर दूसरे सत्र में सायंकाल 5:30 बजे से उड़ीसा और ग्वालियर की नाट्य संस्थाओं द्वारा नाटकों की प्रस्तुतियाँ होंगी।