back to top

किसानों के फायदे की ट्रेन

महामारी के दौर में जब दुनिया लॉकडाउन और तमाम अन्य बंदिशों में थी, देश में अनलॉक के तीसरे चरण में धीरे-धीरे आम जनजीवन पटरी पर लौटने की जद्दोजहद कर रहा था, तब भारत सरकार ने अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए बड़े राहत पैकेज का ऐलान किया और किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए किसान एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की बात कही थी ताकि किसान उपज को एक स्थान से दूसरे स्थान तक आसानी से ले जाकर बड़े शहरों में बेचकर मुनाफा कमा सकें।

किसान एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की शुरूआत सात अगस्त को हुई थी जब महाराष्ट्र के देवकाली से बिहार के दानापुर और फिर मुजफ्फरपुर तक पहली किसान एक्सप्रेस ट्रेन की शुरूआत की गयी थी। इसके बाद महज पांच महीने में सरकार ने 100 किसान एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू करके एक तरह से किसानों की उपज को बहुत सस्ते दर पर शहर तक पहुंचाने और लाभकारी मूल्य पाने के मार्ग में आने वाली तमाम कठिनाइयों को दूर कर दिया।

दरअसल साधारण ट्रेनों से हरी सब्जियां, दूध, फल जैसे उत्पाद ज्यादा दूर तक नहीं ले जाये जा सकते, क्योंकि उनके खराब होने का खतरा था। दूसरे साधारण ट्रेने बहुत देर से पहुंचाती थीं। ऐसे में सरकार ने स्पेशल किसान एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू किया ताकि ये ट्रेनें शीघ्र ही शहर पहुंच जायें और खेतों से निकलने के बाद सब्जियां खराब न होने पायें।

किसान एक्सप्रेस ट्रेनें पूरी तरह से चलती-फिरती कोल्ड स्टोरेज की तरह हैं जिसमें सब्जियां लादने के बाद खराब नहीं होंगी। यह भी कि ये ट्रेने बहुत अधिक जगहों पर रुकने के बजाय अपने प्रस्तान बिन्दु से गंतव्य स्थल तक पहुंचने में सिर्फ निर्धारित जगहों पर सब्जी, फल आदि लादने-उतारने के लिए रुकेंगी, इनके स्टॉपेज बहुत सीमित होंगे ताकि ये जल्दी से जल्दी अपने गंतव्य तक पहुंचकर कृषि उत्पादों को बाजार तक पहुंचा सकें।

इससे एक तो कृषि उपज खराब नहीं होगी, दूसरे जल्द पहुंचेंगे और तीसरे इस ट्रेन का किराया इतना कम होगा कि किसानों की लागत अधिक नहीं होगी। ट्रेन के डिब्बे फ्रिज की तरह होंगे, जिस कारण उसमें लदे फल और सब्जियां खराब नहीं होंगे। रेलवे ने किसानों, एग्रीगेटर्स, मार्केट कमेटी और लोडर्स से आग्रह किया है कि वे इस ट्रेन का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाकर इसके परिचालन को सार्थक बनायें।

किसान ट्रेनों का संचालन अगर सफल होता है तो संभव है सरकार इन ट्रेनों कीसंख्या और बढ़ाये ताकि हर जिले से किसान एक्सप्रेस ट्रेन गुजरे और वहां से हरी सब्जियां, दूध, फल और अन्य कृषि उत्पाद बड़े शहरों में उपभोक्ताओं तक पहुंचा सके। स्पेशल किसान ट्रेन योजना से किसानों के साथ ही शहरवासियों को भी फायदा होगा।

किसान को अपने उत्पादों के लिए बड़ा एवं लाभकारी बाजार मिलेगा और शहरवासियों को स्वास्थ्यवर्धक ताजी-हरी सब्जियां, फल एवं अन्य उत्पाद मिलेंगे। इस तरह किसान ट्रेन किसानों की आय बढ़ाने में बहुत सार्थक साबित होगी, लेकिन यह भी जरूरी है कि इस ट्रेन को लोकप्रिय बनाने के साथ ही सस्ता रखने और सभी तरह की बाधाएं दूर करने का प्रयास हो और किसान इसका पूरा लाभ उठायें।

RELATED ARTICLES

7 साल से न बैठे, न लेटे…माघ मेले में इस युवा साधु ने सबको चौंकाया

प्रयागराज। प्रयागराज में आस्था का केंद्र बने माघ मेले में मंत्रोच्चार और आध्यात्मिक माहौल के बीच साधुओं की विभिन्न भावभंगिमाएं और विचित्र व्यवहार बरबस...

विनायक चतुर्थी कल, भक्त करेंगे श्रीगणेश की पूजा

और मनुष्य को ज्ञान, बुद्धि व सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता हैलखनऊ। हिंदू धर्म में प्रत्येक मास की चतुर्थी तिथि भगवान श्रीगणेश की आराधना...

मासिक शिवरात्रि 19 को, होगी भगवान शिव की पूजा

सभी इच्छाएं महादेव पूरी करते हैंलखनऊ। मासिक शिवरात्रि भगवान शिव को समर्पित व्रत है। इस दिन श्रद्धापूर्वक महादेव की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति के...

हर्षण और सर्वार्थ सिद्धि योग में मौनी अमावस्या आज

मौनी अमावस्या आज, स्नान-दान का विशेष महत्व लखनऊ। माघ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या मौनी अमावस्या या माघ अमावस्या के रूप में मनाई जाती...

उत्तरायणी कौथिग : नृत्य नाटिका देख अभिभूत हुआ जनमानस

रजत जयंती वर्ष के मेले का चतुर्थ दिवसलखनऊ। पर्वतीय महापरिषद लखनऊ द्वारा आयोजित उत्तरायणी कौथिग के चतुर्थ दिवस की बेला पर आगंतुकों से खचाखच...

लखनऊ के पांच कलाकारों की कृतियां अंतरराष्ट्रीय प्रिंट बिनाले में प्रदर्शित

राष्ट्रीय ललित कला अकादमी द्वारा आयोजितलखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ सदैव से कला की एक समृद्ध और सशक्त परंपरा की वाहक रही है, जिसकी...

आयी रे बसंत बहार कुहुक बोले कोयलिया…

लोक चौपाल में बसन्त का स्वागत, गोमती तट पर उड़ी रंग-बिरंगी पतंगें लखनऊ। बसन्त के स्वागतार्थ लोक संस्कृति शोध संस्थान की 82वीं लोक चौपाल शनिवार...

जीवन में संतुलन, सुख-शांति व समृद्धि के लिए तुलादान का पुण्य लाभ

तुला को संतुलन, न्याय और विश्वास का प्रतीक माना जाता हैलखनऊ। माघ मास में गंगा-यमुना सहित देश की विभिन्न पवित्र नदियों के तटों और...

धूमधाम से मना भगवान ऋषभदेव का मोक्ष कल्याणक महोत्सव

गोमती नगर विशाल खंड स्थित जैन मंदिरलखनऊ। गोमती नगर विशाल खंड स्थित जैन मंदिर में प्रथम तीर्थंकर देवाधिदेव 1008 भगवान श्री ऋषभदेव का मोक्ष...