लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को कानपुर के अधिकारीयों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत काम करने वाले श्रमिकों का भुगतान समय से किया जाना सुनिश्चित किया जाये। यह भी देख लिया जाय कि जो नये राशन कार्ड बने हैं, उनके राशन का उठान भी हो जाना चाहिये। राशन के उठान वाले गोदामों पर निगरानी रखी जाय।
उपमुख्यमंत्री ने वेबिनार के जरिये बुधवार को कानपुर नगर के जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से संवाद करते हुये कोरोना संक्रमण के मद्देनज़र वहां की स्थितियों, परिस्थितियों का फीडबैक लिया। उन्होने जनप्रतिनिधियों से समस्याएं भी सुनी व उनके सुझाव भी लिये और अधिकारियों को व्यापक दिशा निर्देश दिये।
वेबिनार के दौरान मौर्य ने अधिकारीयों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत काम करने वाले श्रमिकों का भुगतान समय से किया जाना सुनिश्चित किया जाये। यह भी देख लिया जाय कि जो नये राशन कार्ड बने हैं, उनके राशन का उठान भी हो जाना चाहिये। राशन के उठान वाले गोदामों पर निगरानी रखी जाय। उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि किसान सम्मान निधि की धनराशि उपलब्ध कराने में जिन किसानों के प्रपत्रों आदि की कोई गलतियां रह गयीं हों, तो उन कमियों को दूर कराते हुये किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाये।
प्राइवेट अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों के ईलाज के बारे में जनप्रतिनिधियों द्वारा दिये गये सुझावों पर उन्होने कहा कि जिलाधिकारी व सीएमओ और अन्य संबंधित बैठक कर विचार कर लें और ज़रुरत के हिसाब से सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुये, ईलाज की सूविधा नियमानुसार देय हो, तो दे दी जाय। उन्होने कहा कि सामाजिक दूरी का हर हाल में अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। वाहनों में निर्धारित प्रोटोकाल से अधिक सवारियां न बैठने दी जाय।
मौर्य ने कहा कि गर्मी के दृष्टिगत पानी की कोई किल्लत नहीं होनी चाहिये, इसके लिये नगर निगम, जलकल विभाग व जल निगम के अधिकारी समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होने कहा कि विद्युत की निर्बाध आपूर्ति बनी रहे, इसके लिये भी केस्को के अधिकारी लगातार सजग व सतर्क रहें। उन्होने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व सीएमओ सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन लोगों ने आरोग्य सेतु एप नहीं डाउनलोड किया है, उन्हे जरूर डाउनलोड करा लिया जाय। धार्मिक स्थलों के आस पास फूल माला व प्रसाद आदि बेचने वाले तथा रेहड़ी, पटरी दुकानदारों की भी सूची बना ली जाय, ताकि उन्हे आवश्यक सूविधाएं उपलब्ध करायी जा सकें।