भातखण्डे सस्कृति विश्वविद्यालय की ओर से राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में हुआ आयोजन
लखनऊ। भातखण्डे सस्कृति विश्वविद्यालय के राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में प्रथम नवगठित भातखण्डे एलुमिनाई एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित गुरु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर माडवी सिंह कुलपति भातखण्डे सस्कृति विश्वविद्यालय लखनऊ रहीं। इस अवसर पर भातखण्डे सस्कृति विश्वविद्यालय लखनऊ के ही पूर्व विद्यार्थी एवं शिक्षक के रूप में जिन्होंने अपना जीवन संगीत को समर्पित किया ऐसे तीन विभूतियों को गुरु सम्मान से स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र एवं “एक वृक्ष गुरु के नाम के अंतर्गत पौधा देकर डॉक्टर पूर्णिमा पांडे (कथक गुरु) सुश्री लक्ष्मी श्रीवास्तव (भरत नाट्यम गुरु) श्री अभिनव सिन्हा (सितार गुरु) को सम्मानित किया गया।

दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि एवं एलुमनी एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत अध्यक्ष डॉ० सीमा भारद्वाज जी एवं समस्त सदस्यों द्वारा और सरस्वती वदना एव गुरु वंदना पूर्व विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना हे मात वीणा वादिनी, गुरु वदना श्री गुरुदेव चरण कमलों में उवना गिरीश चंद्र बहुगुणा संगीत संयोजन डॉ० सीमा भारद्वाज लबला श्री तुषार सहाय हारमोनियम नमन सिंह, बासुरी मुकेश प्रजापति, भाग लेने वाले विद्यार्थी अंजली पटेल, राशिका लाल, नैंसी ओमरे, प्राची पाण्डेय, स्नेहिल श्रीवास्तव, अनन्या, तनिष्का सक्सेना, प्रज्ञा श्रीवास्तव, गरिमा शुक्ला रहे। शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति प्रखर पाण्डेय ने दी और संगत में तबला पर अरुण भट्ट, सारंगी पर मनीष मिश्रा, हारमोनियम पर नमन सिंह मौजूद रहे। इस अवसर पर भातखण्डे एलुमनी एसोसिएशन के सभी सम्मानित सदस्यों अध्यक्ष डॉ. सीमा भारद्वाज, उपाध्यक्ष श्रीमती रमा अरुण त्रिवेदी, सचिव गिरिश चंद्र बहुगुणा, उपसचित डॉ. मीरा दीक्षित, कोषाध्यक्ष डॉ. पूनम श्रीवास्तव, संयोजक हेमचंद्र पालीवाल, सहसयोजक आलोक कुमार पांडे, एवं कार्यशील कार्यकर्ता राजीव सेनगुप्ता श्रीमती उषा सिंह, श्रीमती सीता सिंह, शिवराम कृष्णन एवं अभय वर्मा द्वारा आए हुए सभी कलाकारों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर संगीत के अनेकों गणमान्य कलाकार एवं रसिक जन उपस्थित रहे।