कानपुर (उत्तर प्रदेश)। कानपुर जिले के बेकनगंज क्षेत्र में, रजवी रोड पर बृहस्पतिवार को एक मकान की छत ढह जाने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बेकनगंज थाना क्षेत्र के रजवी रोड पर स्थित एक पुराने जर्जर मकान में मोहम्मद शमी उर्फ राजू का परिवार रहता है।
सुबह बारिश के कारण मकान की कच्ची छत ढह गई, जिसके मलबे में दबकर शमी की पत्नी शहाना परवीन (35), बेटी अलशिफा (आठ) और बेटे नोमान (तीन) की मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि शहाना और नोमान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अलशिफा ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल शमी का इलाज किया जा रहा है। अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार ने बताया कि पीडत परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।