लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दक्षिणी-पश्चिमी मानसून की आहट हो चुकी है। बंगाल की खाड़ी से उठने वाली मानूसनी हवाएं दो से तीन दिनों में यूपी में प्रवेश करने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार इस बार मानसून को लेकर अब 20 जून तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्त ने बताया कि बिहार होते हुए मानसून उत्तर प्रदेश की सीमा में बलिया के रास्ते प्रवेश हो गया है।
उन्होंने कहा कि अगले दो दिनों के भीतर पूर्वी यूपी के अन्य जिलों में भी मानसून पहुंच जाएगा। प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में सोमवार को कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हुई । मौसम विभाग ने बताया राज्य कुछ हिस्सों में आंधी के साथ बारिश आई। मौसम विभाग ने बताया मंगलवार को 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।
प्रदेश के कई स्थानों पर 17 और 18 जून को बारिश की उम्मीद
कुछ हिस्सों में बारिश भी हो सकती है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं कहीं जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर 17 और 18 जून को बारिश की उम्मीद है। बताया कि पूर्वांचल के इलाकों में बौछारें पड़ेगी । बिहार से सटे जिलों में सबसे पहले मानसूनी बारिश होगी। इसके बाद मध्य यूपी, और तराई के इलाकों में, आगे बढ़ते हुए मानसूची पश्चिमी यूपी में प्रवेश करेगा।
तीन दिनों की बारिश से गर्मी व उमस से राहत मिलने की उम्मीद है। वैज्ञानिकों की मानें तो करीब डेढ़ दशक बाद प्रदेश में समय से मानसून पहुंचेगा। रविवार की शाम से सोमवार की सुबह के दरम्यान प्रदेश में सबसे अधिक 4 सेमी बारिश बलिया में दर्ज की गई। इसके अलावा पलियाकलां, निघासन, दुद्धी में 3-3, मुसाफिरखाना, मउरानीपुर और महोबा में 2-2 सेमी बारिश रिकार्ड की गई।
पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में पहुंचा मानसून
लखनऊ और आसपास के इलाकों में भी रविवार की देर रात बारिश हुई। दक्षिण-पश्चिम मानसून सोमवार को गुजरात में दस्तक देने के साथ ही मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश के भी कुछ हिस्सों में पहुंच गया वहीं उत्तर भारत के कई हिस्सों में मौसम गर्म और उमस भरा बना रहा।
मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम मानसून उत्तर अरब सागर, गुजरात राज्य, मध्य प्रदेश के कुछ और हिस्सों, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार के बचे हुए हिस्सों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में पहुंचा। अगले 48 घंटों के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ और हिस्सों व पूर्वी उत्तर प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।
अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश होने का अनुमान
नॉर्थ-वेस्ट राजस्थान पर बना ईस्ट-वेस्ट ट्रफ (द्रोणिका) गंगीय पश्चिम बंगाल की तरफ बढ़ गया है। इस ट्रफ के प्रभाव की वजह से अगले 2-3 दिनों में महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, सिक्किम, ओडिशा, झारखंड और बिहार में भारी बारिश का अनुमान है। अगले 2-3 दिनों में कोंकण व गोवा, महाराष्ट्र, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, बिहार और झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश होने का अनुमान है।





