Ind vs Pak: भारत और पाकिस्तान के बीच कल होगा महामुकाबला, सामने होगी ये कड़ी चुनौती, देखिये प्लेइंग 11

दुबई।ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के महा मुकाबले में भारत और पाकिस्तान जब रविवार को यहां आमने सामने होंगे तो रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम की निगाह सेमीफाइनल में जगह पक्की करने पर टिकी होगी जबकि मोहम्मद रिजवान के नेतृत्व वाली टीम टूर्नामेंट से जल्दी बाहर होने से बचने की कोशिश करेगी। भारत ने जहां अपने पहले मैच में बांग्लादेश को छह विकेट से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की वहीं पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से 60 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा था।

उपमहाद्वीप की इन दोनों टीम के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी मुकाबला 2017 में फाइनल में हुआ था जिसमें पाकिस्तान की टीम ने जीत हासिल की थी। रिजवान और उनके साथी लंदन में मिली उस जीत से प्रेरणा लेने का प्रयास करेंगे लेकिन उसके खिलाड़ियों को खेल के तीनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला पूर्व की तरह बहुचर्चित नहीं है जिससे उम्मीद की जा रही है कि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ग्रुप ए के इस मैच में दोनों टीम थोड़ा सहज होकर मैदान पर उतरेंगी।

भारतीय टीम प्रत्येक पहलू में फायदे की स्थिति में नजर आ रही है। उसकी टीम ने यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह सामंजस्य बिठा लिया है जबकि पाकिस्तान की टीम कराची में न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार के बाद यहां पहुंची है। भारत और पाकिस्तान की टीम जब आमने-सामने होती हैं तो खिलाड़ियों पर काफी दबाव होता है। भारतीय टीम हालांकि इस तरह की परिस्थितियों से निपटने में बेहतर नजर आती है। कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म भारत के लिए चिंता का विषय बनी हुई थी लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे लगता है कि इस सलामी बल्लेबाज ने अपनी लय हासिल कर ली है। उन्होंने 41 रन की तूफानी पारी खेल कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई थी।

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की शानदार फॉर्म भारत के लिए बहुत अच्छा संकेत है। उन्होंने पिछले मैच में शतक बनाया था जिससे भारत ने 229 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया था। जहां तक पाकिस्तान का सवाल है तो उसके स्टार बल्लेबाज बाबर आजम की फॉर्म और रवैया उसके लिए चिंता का विषय है। बाबर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 320 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 90 गेंद में 64 रन बनाए थे और धीमी गति से रन बनाने के लिए उनकी काफी आलोचना हुई थी। यही नहीं सलामी बल्लेबाज फखर जमां के चोटिल हो जाने के कारण बाहर हो जाने से पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जमां की जगह इमाम उल हक को चुना गया है और वह यहां टीम से जुड़ गए हैं।

मध्य क्रम के बल्लेबाज खुशदिल शाह ने पहले मैच में 69 रन की आक्रामक पारी खेली थी जो पाकिस्तान के लिए सकारात्मक संकेत है। शाह इससे पहले रन बनाने के लिए जूझ रहे थे लेकिन चयन समिति ने उन पर विश्वास बनाए रखा और उन्होंने उन्हें निराश नहीं किया। भारत के लिए सबसे बड़ी चिंता विराट कोहली का अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाना है। पिछले कुछ समय से उनमें पहले की तरह एकाग्रता नजर नहीं आ रही है और पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी पारी खेलने के लिए उन्हें अतिरिक्त प्रयास करने होंगे।

पाकिस्तान के गेंदबाज पिछले मैच में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और भारतीय बल्लेबाज उनकी कमजोरी का फायदा उठाकर शुरू से उन पर हावी होने की कोशिश करेंगे। दूसरी तरफ भारतीय गेंदबाजी अच्छी नजर आती है। फिट होकर वापसी करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पिछले मैच में पांच विकेट हासिल किए थे। उन्हें हर्षित राणा का भी अच्छा सहयोग मिला था। शमी की शानदार गेंदबाजी से फिलहाल यह तय हो गया है कि भारत को अभी जसप्रीत बुमराह की कमी नहीं खलेगी जो चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।

ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या आईसीसी की प्रतियोगिताओं में पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के 2017 के फाइनल में भी उन्होंने भारत की आखिर तक उम्मीद बनाए रखी थी। भारत की पिछले मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम में बदलाव करने की संभावना नहीं है। पिच के स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है और ऐसे में कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल का अंतिम एकादश में बने रहना तय है।

टीम इस प्रकार हैं:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ज्षभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती।

पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उप कप्तान), बाबर आजम, इमाम उल हक, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी।

मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा।

RELATED ARTICLES

जो अपने काम में असफल होते हैं, वो लक्ष्य की समय-सीमा बदलते हैं, अर्थव्यवस्था को लेकर अखिलेश ने कसा तंज

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वर्ष 2029 तक राज्य की अर्थव्यवस्था को एक...

छत्तीसगढ़ में अब दुकानें 24X7 घंटे खुली रहेंगी, व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में छत्तीसगढ़ दुकान एवं स्थापना (नियोजन एवं सेवा की शर्तों का विनियमन) अधिनियम, 2017 और नियम 2021 को लागू...

दक्षिण सूडान में भीषण गर्मी से 12 छात्र बेहोश, 2 सप्ताह के लिए स्कूल बंद करने का आदेश

जूबा (दक्षिण सूडान). दक्षिण सूडान में भीषण गर्मी के कारण छात्रों के बेहोश होने की घटनाओं के बाद बृहस्पतिवार को सभी स्कूलों को दो...

Latest Articles