ख़त्म होगा युद्ध ! रूस शांति के लिए तैयार और यूक्रेन बातचीत का इच्छुक है, संयुक्त सत्र में बोले ट्रंप

न्यूयार्क/वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें रूस से मजबूत संकेत मिले हैं कि वह शांति के लिए तैयार है, साथ ही यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने उन्हें पत्र लिखकर कहा है कि उनका देश वार्ता की मेज पर आने और खनिज एवं सुरक्षा संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है। ट्रंप ने यह बात मंगलवार रात कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा, मैं यूक्रेन में जारी भीषण संघर्ष को समाप्त कराने के लिए भी अथक प्रयास कर रहा हूं। इस भीषण और क्रूर संघर्ष में लाखों यूक्रेनी और रूसी बेवजह मारे गए या घायल हुए हैं। इसका कोई अंत नजर नहीं आ रहा है। ट्रंप ने कहा कि उन्हें मंगलवार को जेलेंस्की का पत्र मिला जिसमें उन्होंने कहा कि यूक्रेन स्थायी शांति के लिए जल्द से जल्द बातचीत की मेज पर आने के लिए तैयार है। सबसे अधिक यूक्रेन के लोग शांति चाहते हैं।

उनके अनुसार, जेलेंस्की ने पत्र में लिखा है कि वह और उनकी टीम स्थायी शांति पाने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के मजबूत नेतृत्व में काम करने के लिए तैयार हैं। हम वास्तव में इस बात की सराहना करते हैं कि अमेरिका ने यूक्रेन की मदद करने, उसकी संप्रभुता और स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए कितना कुछ किया है। खनिजों और सुरक्षा पर समझौते के संबंध में, यूक्रेन किसी भी समय उस पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है जो भी आपके लिए सुविधाजनक हो।

ट्रंप ने कहा कि वह पत्र की सराहना करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा, हमने रूस के साथ गंभीर चर्चा की है और मुझे मजबूत संकेत मिले हैं कि वे शांति के लिए तैयार हैं। क्या यह ठीक नहीं होगा? उन्होंने कहा, … यह पागलपन रोकने का समय है। यह हत्या रोकने का समय है। यह निरर्थक युद्ध को समाप्त करने का समय है। यदि आप युद्ध समाप्त कराना चाहते हैं, तो आपको दोनों पक्षों से बात करनी होगी। ट्रंप के संबोधन के कुछ घंटों पहले जेलेंस्की ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वह दीर्घकालिक शांति के लिए ट्रंप के मजबूत नेतृत्व में काम करने को तैयार हैं।

RELATED ARTICLES

गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने लोगों की सुनी समस्याएं, दिए सख्त निर्देश

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में जनता दर्शन में करीब 250 लोगों की समस्याएं सुनी।यहां जारी...

उत्तराखंड : पीएम मोदी ने मुखबा में मां गंगा की पूजा-अर्चना की, भागीरथी नदी की सुंदरता को भी देखा

मुखबा (उत्तराखंड) . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को उत्तरकाशी जिले में स्थित देवी गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा में पूजा अर्चना की...

बांग्लादेश के बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने वनडे को कहा अलविदा

ढाका। बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने तत्काल प्रभाव से एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। यह 37 वर्षीय खिलाड़ी...

Latest Articles