श्री श्याम मंदिर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में श्याम बाबा का हुआ शृंगार
लखनऊ। बीरबल साहनी मार्ग श्री श्याम मंदिर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया।
महामंत्री रुपेश अग्रवाल ने बताया कि ज्योत पाठ वाचिक सूरज से सुरभि बिरजुका द्वारा किया गया। प्रात: बाबा का अद्भुत अलौकिक श्रृंगार किया गया। बाबा की ज्योत प्रज्वलित कर श्री श्याम अखंड ज्योति व्यास पीठ का पूजन किया गया।
अखंड ज्योति पाठ लगभग 500 श्रद्धालुओं संग किया। पाठ के दौरान ही प्रमुख प्रसंगों का उनके साथ आई मंडली ने नृत्य नाटिका संग प्रदर्शन किया। पाठ के तीसरे प्रसंग के बाद पाठ में बैठे सभी श्रद्धालुओं में पूरी श्रद्धाभाव से दिख रहे थे। पाठ के दौरान ही भक्तों द्वारा चूरमे का एवं बुंदिया का सवामनी भोग लगता कर पूरा मंदिर परिसर भक्तों से भरा रहा।
ज्योत पाठ वाचिक सुरभि बिरजुका खाटू ने पाठ के उपरांत भजनों का गुलदस्ता श्याम बाबा के गीत हारे के सहारे श्याम हमारे.., हम फूलों जैसे खिल गए.., बांह पकड़ ले सांवरे, कहीं छूट न जाए…, फंसी भंवर में थी मेरी नैया, चलाई तूने तो चल पड़ी…, भरोसे हम तो बाबा के, जो होगा देखा जाएगा…, वो हारे की सहारा, सलोना प्यारा प्यारा… आदि भजनों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को खड़े होकर थिरकने पर मजबूर कर दिया।
पाठ के समापन पर आरती के समय उत्तर विधायक डॉ नीरज बोरा, बिंदु बोरा, संजीव अग्रवाल, रुपेश अग्रवाल आशीष अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, अनुराग साहू, ऋषि कपूर, पंकज मिश्र एवं श्रीश्याम भक्तो ने आरती उताकर कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।