मुंबई। ज़ी स्टूडियोज ने अपनी अंतरराष्ट्रीय साझेदारी वाली पहली फिल्म ‘लव इन वियतनाम’ का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो दर्शकों को एक भावनात्मक और खूबसूरत प्रेम यात्रा पर ले जाता है। शंतनु माहेश्वरी, अवनीत कौर और वियतनामी अभिनेत्री खा न्गान के अभिनय से सजी यह फिल्म भारत और वियतनाम के बीच की पहली सिनेमाई पेशकश है, जिसमें प्यार, दर्द और मेलोडी का बेहतरीन संगम देखने को मिलता है।

रहहत शाह काज़मी द्वारा निर्देशित यह फिल्म तुर्की की बेस्टसेलिंग नॉवेल मैडोना इन ए फर कोट से प्रेरित है। कहानी एक युवा लड़के और एकरहस्यमयी लड़की के इमोशनल सफर की है, जो वियतनाम की गलियों में एक-दूसरे से मिलते हैं और उनकी दोस्ती धीरे-धीरे एक गहरे कनेक्शन मेंबदल जाती है।
फिल्म की सिनेमैटोग्राफी डडली द्वारा की गई है, जो हर फ्रेम को एक नॉस्टैल्जिक चमक देती है। जैसे किसी पुराने लव लेटर को पढ़ना। फिल्म केलोकेशन, कलर्स और कैमरा वर्क इसे एक विज़ुअल ट्रीट बनाते हैं। संगीत इस फिल्म की जान है। म्यूज़िक डायरेक्टर्स की शानदार टीम में अमालमलिक, मीट ब्रदर्स, रशीद खान और आमिर अली शामिल हैं। वहीं सिंगर्स की लिस्ट में हैं अरमान मलिक, कनिका कपूर, जुबिन नौटियाल, हर्षदीप कौर और निंजा जैसे टॉप आर्टिस्ट्स। गानों की कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी कृति माहेश, तुषार कालिया, और पवन-बॉब की जोड़ी ने संभाली है।

सपोर्टिंग कास्ट में राज बब्बर, फरीदा जलाल, गुलशन ग्रोवर और साकिब अयूब जैसे सीनियर एक्टर्स फिल्म को गहराई देते हैं। समटेन हिल्स (दालात) द्वारा को-प्रोड्यूस की गई यह फिल्म न सिर्फ एक कहानी है, बल्कि दो संस्कृतियों का दिल से जुड़ाव है। 12 सितंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ होने जा रही ‘लव इन वियतनाम’ एक इमोशनल म्यूजिकल रोमांस है, जो दोस्ती, मोहब्बत और बिछड़ने केअहसास को बेहद खूबसूरती से बयां करता है।