एसएनए में नाटक कंजूस का मंचन 18 को

सुप्रसिद्ध फ्रान्सीसी नाटककार मौलियर की मूल नाट्य रचना
लखनऊ। सांस्कृतिक एवं नाट्य संस्था नैशाद संगीत डेवलेपमेंट सोसाइटी, लखनऊ द्वारा 18 जनवरी को स्थानीय बाल्मीकि रंगशाला में सुप्रसिद्ध फ्रान्सीसी नाटककार मौलियर की मूल नाट्य रचना एवं हजरत आवारा द्वारा रूपान्तरित कंजूस का नाट्य मंचन भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय, नई दिल्ली के रिपेटरी अनुदान वर्ष 2024-25 की द्वितीय प्रस्तुति के रूप में सुप्रसिद्ध नाट्य निर्देशक अतहर नबी के निर्देशन में मंचित किया जायेगा। कार्यक्रक का उद्घाटन न्यायमूर्ति मनीष कुमार, उच्च न्यायालय, इलाहाबाद, लखनऊ द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया जायेगा। इस अवसर पर समस्त सम्मानित एवं वरिष्ठतम रंगकर्मियों एवं अन्य क्षेत्र के उत्कृष्ठ कार्य करने वाले व्यक्तियों को नौशाद सम्मान से सम्मानित किया जायेगा।
नौशाद संगीत सम्मान से सम्मानित आतमजीत सिंह वरिष्ठतम रंग निदेशक एवं नौंकटी शैली के पुरौधा तथा रंगकर्म के क्षेत्र में रंग निर्देशिका/ वरिष्ठतम रंगकर्मी एवं नाट्य लेखन के क्षेत्र में उत्कृष्ठ भूमिका के लिये श्रीमती अचला बोस, वरिष्ठतम रंगकर्मी मृदुला भारद्वाज के अतिरिक्त नवाब मसऊद अब्दुल्लाह तथा प्रो.(डा.) फरजाना मेंहदी को नौशाद सम्मान से मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति मनीष कुमार एवं विशिष्ठ अतिथि के शुभ करकमलों द्वारा सम्मानित किया जायेगा।

RELATED ARTICLES

भोजपुरी फिल्म ‘रूद्र-शक्ति’ में साथ नजर आयेंगे अक्षरा और विक्रांत

पोस्टर दर्शकों में गहरी उत्सुकता जगा रहा हैलखनऊ। भोजपुरी सिने जगत की खूबसूरत अदाकारा अक्षरा सिंह और जीआरपी स्टार विक्रांत सिंह राजपूत जल्द ही...

‘गूंज’ शहर और गांवों के बीच एक सेतु

भारत के 23 राज्यों में गूंज का सामाजिक सेवा का विस्तार, लोगों से सहयोग की अपीललखनऊ। भारत में सामाजिक बदलाव की दिशा में कार्य...

मोहर्रम: बाजारों में रौनक, चांदी की जरीह बनी आकर्षण का केन्द्र

ताबूत पर सोने से लिखाए 12 इमामों के नामअकबरी गेट के बाजारों में खरीदारी का उत्साहलखनऊ। हजरत इमाम हुसैन और उनके 71 साथियों की...

Latest Articles