नोएडा। जनपद गौतमबुद्ध नगर में रविवार को चार और कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। जनपद में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 31 हो गई है। इनमें से 3 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनुराग भार्गव ने बताया कि सेक्टर-135 स्थित एक कंपनी में लंदन से आए ऑडिटर को कोरोना वायरस था। उन्होंने इस बात की जानकारी कंपनी के अन्य लोगों को नहीं दी और वह सेक्टर-135 स्थित एक पांच सितारा होटल में ठहरे थे। उस ऑडिटर के संपर्क में आए 19 लोग अब तक संक्रमित पाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि उक्त ऑडिटर के संपर्क में आए 4 लोगों का रविवार को कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने बताया कि जनपद में अब संक्रमितों की संख्या 31 हो गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि लंदन से आए ऑडिटर व कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।