रंग-बिरंगी पिचकारी से सजे बाजार, हर तरफ बिखरी रौनक

लखनऊ। होली पर्व को लेकर देशभर के बाजार सज गए है। सड़कों से लेकर मुहल्लों तक में अस्थाई दुकानें सजी हुई है। पिचकारी, मुखौटा, रंग, गुलाल से होली बाजार गुलजार हो गए हैं। बाजार में तो कई तरह की सामग्री हैं लेकिन सबसे अधिक मांग मोदी मुखौटा और म्यूजिकल पिचकारी की हो रही है। पूरा बाजार आकर्षक पिचकारी, मुखौटे, टोपी, कपडे, वाटर बलून, रंग बिरंग का चश्मा, रंग और गुलाल से गुलजार हो गया है। हर्बल गुलाल की डिमांड सबसे अधिक है। होली में हर वर्ष बच्चों से लेकर युवा तक तरह-तरह के मुखौटे पहनकर होली खेलते हुए नजर आते है। वहीं, इस साल सबसे ज्यादा बिक्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुखौटे का देखने को मिल रही है।

गुझिया, मिठाई और कपड़ों की जमकर खरीदारी:
होली के अवसर पर देशभर के बाजारों में रंग और गुलाल के साथ-साथ गुझिया, मिठाई और नमकीन की जबदस्त मांग देखने को मिल रही है। इसके अलावा मुखौटा, बाल, टोपी, मैजिक बैलून, विभिन्न प्रकार के कलर, रंग-गुलाल समेत कई सामग्रियों की भी बिक्री हो रही है। इस बार एक बड़ा बदलाव यह देखने को मिल रहा है कि लोग हर्बल रंगों की खूब पंसद कर रहे हैं। इसके साथ चीनी पिचकारी की बिक्री न के बारबर हो रही है।

बाजारों में मोदी मास्क और बुलडोजर पिचकारी:


पिचकारी के बिना होली अधूरी है। पिछले कुछ वर्षों में बाजार में तरह-तरह की पिचकारियों की भरमार हो गई है। इस साल लखनऊ के बाजारों में राजनीतिक थीम वाली पिचकारी और मास्क की बिक्री हो रही है। बुलडोजर पिचकारी से लेकर मोदी के मुखौटों तक, बाजार होली के सामानों से पट गए हैं जिनमें भारतीय राजनीति का सार है। रंगों का त्योहार नजदीक आते ही लखनऊ के व्यस्त बाजारों की तंग गलियां अबीर, गुलाल और रंग से सज जाती हैं। एक दुकानदार ने कहा, ‘होली के त्योहार पर बुलडोजर पिचकारी, मोदी मास्क, मोदी, योगी टोपी और कार्टून पिचकारी वाली केसरिया बेल्ट की काफी डिमांड है। उन्होंने कहा, बाजारों में पिचकारी 5 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक मिल रही है। बाजारों में खरीदारी को लेकर उत्साह है। एक अन्य दुकानदार ने कहा, ‘बाजार में कई तरह की पिचकारी बिक रही हैं। इस साल बुलडोजर पिचकारी, पबजी पिचकारी, डोरेमोन पिचकारी, बेबी गर्ल पिचकारी बाजार में बिक रही हैं।’ दुकानदार विनोद चौधरी ने एएनआई को बताया, ‘इस बार होली पर बच्चों के कार्टून कैरेक्टर वाली पिचकारी की डिमांड है। उन्होंने कहा कि योगी और मोदी की टी-शर्ट, मोदी का मुखौटा और भगवा गमछा की काफी मांग है। उन्होंने आगे कहा, महंगाई के कारण बाजारों में पिचकारी के दाम अधिक हैं लेकिन बिक्री ठीक है।

होली में किन सामानों की हो रही है बिक्री:
इस समय आप किसी भी बाजार में चले जाइए, हर ओर रंग, अबीर, पिचकारी मिलेगी। इसके साथ ही तरह तरह के मास्क और मुखौटे से भी बाजार सजा है। बाजार में तरह तरह के विग भी मिल रहे हैं। एक विग लगा लेंगे तो आप अंग्रेज की तरह दिखेंगे। दूसरा विग लगाएंगे तो जोकर की तरह, तीसरा विग लगाएंगे तो भूत की तरह और किसी विग में भालू की तरह। होली के टीशर्ट भी खूब बिक रहे हैं। इसके अलावा मैदा, सूजी, मेवा, घी आदि भी खरीद रहे हैं। लोग रेडीमेड गुझिया, मिठाइयां, गिफ्ट आइटम्स, फूल एवं फल, कपड़े, फर्निशिंग फैब्रिक, किराना, एफएमसीजी प्रोडक्ट, कंज्यूमर ड्युरेबल्स सहित अन्य अनेकों उत्पादों की भी जबरदस्त जबरदस्त खरीदारी कर रहे हैं।

नए तरह की पिचकारी भी:
बाजार में इस साल नए तरह की पिचकारी भी आई है। प्रेशर वाली पिचकारी 100 रुपये से 350 रुपये तक की उपलब्ध है। टैंक के रूप में पिचकारी 100 रुपये से लेकर 400 रुपये तक में उपलब्ध है। इसके अलावा फैंसी पाइप की भी बाजार में धूम मची है। स्पाइडर मैन, छोटा भीम आदि को बच्चे खूब पसंद कर रहे है। वहीं गुलाल के स्प्रे की मांग हो रही है। पहली बार बाजार में बेलन के शेप में पिचकारी दिखी है। यह देखने में हू ब हू बेलन की तरह दिखता है। लेकिन है पिचकारी। इस पिचकारी में रंग भरिए और दे मारिए किसी को भी। अच्छी बात यह हंै कि लोग आपसे दूर भी नहीं भागेंगे। लोग समझेंगे कि आप बेलन लेकर आ रहे हैं। उन्हें क्या पता कि इस बेलन में रंग भरा है।

तिरंगा पिचकारी भी है बाजार में:
बाजार में इस साल तिरंगा पिचकारी भी आ गया है। देशभक्ति के जज्बे के साथ जैसे इस साल चाइनीज माल का बहिष्कार किया गया है, उसी से एक कदम आगे बढ़ते हुए इस साल तिरंगा पिचकारी आ गया है। इसमें हरा, सफेद और केसरिया रंग का समावेश है। मतलब ?कि रंग भी खेलिए और देशभक्ति भी दिखाइए। कुछ दुकानों में तिरंगा पैकिंग में गुलाल और गुब्बारे भी दिख रहे हैं।

हर्बल रंग और गुलाल का है जोर:
इस साल बाजार में हर तरह के रंग और गुलाल बिक रहे हैं। लेकिन लोगों का ध्यान हर्बल रंग और गुलाल पर है। लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं। क्योंकि हर्बल रंग और गुलाल से शरीर की त्वचा पर कोई नुकसान नहीं होता। वहीं केमिकल से बने रंग और गुलाल से शरीर की त्वचा पर नुकसान होता है। इसलिए दुकानदार भी इसे ही प्रोत्साहित कर रहे हैं।
&&&&&&&&&&&&&&

म्यूजिकल पिचकारी बनी पहली पसंद
लखनऊ। होली के बाजार में पिचकारियों के मामले में इस साल सबसे अधिक म्यूजिकल गन पिचकारी लोगों की पसंद बनी हुई है। इस पिचकारी में रंग के साथ ही गाना भी बजेगा। बटन दबाने के साथ ही यह चेंज भी हो सकते हैं। बैटरी से बजने वाली यह पिचकारी लोगों को खूब भा रही है। पटना के कंकड़बाग के रितेश कुमार बताते हैं कि एक दिन में लगभग 50 म्यूजिकल गन पिचकारी बिक रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह से यह बिक्री जारी है। गुलाल उड़ाने वाले सिलेंडर भी उपलब्ध हैं। वहीं छोटे बच्चों के लिए भी अलग-अलग कार्टून कैरेक्टर्स आयरन मैन, स्पाइडर मैन, हल्क, बाघ, चिपांजी, गुरिल्ला की शक्ल के मुखौटे भी बाजार में मौजूद हैं।
गन पिचकारी की बढ़ी डिमांड: दुकानदार राजकुमार ने कहा कि होली का रंग चढ गया है। 1 सप्ताह होली में बचा हुआ है। होली की खरीदारी करने के लिए अब ग्राहक दुकानों पर पहुंच रहे हैं। अभी तो बाजार शुरू हुआ है, उम्मीद है कि बाजार अच्छा होगा। गन पिचकारी इस बार सबसे खास है। मुखौटा और रंगीन बाल तो हर साल बिकता है, लेकिन गन पिचकारी में एक अबीर उड़ाने वाली आई है, यह 500 रुपए में मिल रहा है. टैंक वाली पिचकारी भी बच्चों को पसंद आ रहा है।
इसबार की होली खास होने वाली है। खरीदारी करने के लिए ग्राहक भी आ रहे हैं। बच्चों के लिए इसबार रंग-बिरंगी पिचकारी आया है। इस बार गन पिचकारी की डिमांड ज्यादा है, जिसकी कीमत 500 रुपए है। इसमें अबीर को उड़ाया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

माधव में दिखा श्री कृष्ण का सम्पूर्ण जीवन

आशुतोष द्विवेदी द्वारा लिखा लिखे गए इस नाटक माधव का 9वीं प्रस्तुति हुई लखनऊ में एक ही मंच और एक समय पर चार महिला कलाकारों...

रंगभरी एकादशी में श्री श्याम मन्दिर दर्शन को उमड़े भक्त

वृन्दावन की तर्ज पर आयोजित होगी होलिकोत्सव दस कुंडल हर्बल गुलाल व तीन कुंडल फूलों से खेली जाएगी होली लखनऊ, बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्रीश्याम मन्दिर...

434वाँ युगऋषि वाङ्मय की स्थापना

ऋषि का साहित्य मानवीय जीवन की गरिमा का बोध कराता है : उमानन्द शर्मा लखनऊ। गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर, लखनऊ के विचार क्रान्ति ज्ञान...

Latest Articles