लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा हफ्ते में दो दिन शनिवार और रविवार को लॉकडाउन करने के निर्णय पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को सवाल उठाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार अपनी असफलतों को छुपाने के लिए खिलवाड़ कर रही है।
पिछले तीन दिनों में यूपी में मिले संक्रमण के नये मामलों के आंकड़े साझा करते हुए प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा है, ‘लॉकडाउन के वीकेंड ‘बेबी पैक’ का लॉजिक अब तक किसी को समझ नहीं आया। अपनी असफलता छुपाने के लिए खिलवाड़ जारी है।’ उन्होंने ट्वीट में प्रदेश सरकार पर तंज भी कसा है।
कांग्रेस नेता ने लिखा है, ‘उप्र: पिछले तीन दिन में कोरोना के मामले – 10 जुलाई 1347 नये मामले। 11 जुलाई को मिले 1403। 12 जुलाई को सामने आये 1388 संक्रमित। इसके साथ ही उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए शायराना अंदाज में लिखा कि, ‘मर्ज बढ़ता गया, ज्यों ज्यों दवा की’।
बता दें कि शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे के लॉकडाउन से मिले नतीजों से उत्साहित उत्तर प्रदेश सरकार ने अब यह नियम हर हफ्ते लागू करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा था कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अब सभी बाजार सोमवार से शुक्रवार तक खुलेंगे और शनिवार व रविवार को साप्ताहिक बन्दी रहेगी। साप्ताहिक बन्दी के दौरान सभी बाजारों की स्वच्छता एवं सेनिटाइजेशन के लिए विशेष कार्यक्रम चलेगा।