back to top

उत्कर्ष-2020 का भव्य समापन, ‘बीट एयर पॉल्यूशन’ थीम से मिलेगी प्रेरणा : अलका दास गुप्ता

लखनऊ। भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ शुक्रवार को बाबू बनारसी दास एजूकेशनल ग्रुप के वार्षिकोत्सव उत्कर्ष-2020 का समापन हो गया। समारोह का आयोजन बीबीडी परिसर स्थित डॉ. अखिलेश दास गुप्ता स्टेडियम में हुआ। समारोह की मुख्य अतिथि बीबीडी ग्रुप की चेयरपर्सन श्रीमती अलका दास गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि बीबीडी ग्रुप के प्रेसीडेंट विराज सागर दास व बीबीडी ग्रुप की वाइस प्रेसीडेंट सुश्री सोनाक्षी दास गुप्ता रहीं। इस अवसर पर पुष्प गुच्छ देकर चेयरपर्सन एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने बीबीडी के छात्रों की प्रस्तुतियों की सराहना की एवं तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव उत्कर्ष की सफलता के लिए सभी को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष की थीम ‘बीट एयर पॉल्यूशन’ बहुत महत्वपूर्ण है। मैं आशा करती हूंकि इस थीम से हम प्रेरणा लेंगे और साथ मिलकर स्वच्छ और हरित विश्व बनाने के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वायु प्रदूषण की वजह से ही मेरा गला खराब है। पॉल्यूशन हमारे वातावरण एवं स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है जिसका परिणाम हम अपने बदलते पर्यावरण के रूप में देख रहे हैं।

उन्होंने बीबीडी के संस्थापक डॉ. अखिलेश दास गुप्ता एवं हम सबके प्रेरणास्रोत पूज्य बाबू बनारसी दास का स्मरण करते हुए कहा कि बाबू जी का सपना था कि समाज में सबको शिक्षा मिले और समानता रहे। उनका विशेष रुप से बालिकाओं की शिक्षा पर जोर था। उनका कहना था कि एक लड़की अगर पढ़ेगी तो वह पूरे परिवार को बदल सकती है। पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने भी कहा था कि सपना देखना चाहिए, अगर ‘सपने नहीं देखोगे तो उसे पूरे कैसे करोगे’।

इसी सपने के साथ बीबीडी के संस्थापक द्वारा बीबीडी की स्थापना की गयी जो निरन्तर गुणवत्ता परक शिक्षा की ओर अग्रसर है और देश का प्रमुख शिक्षण संस्थान बना हुआ है। उन्होंने छात्रों को अपने लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत के साथ प्रतिदिन क्लास जाने की सलाह भी दी। इसके साथ ही उन्होंने छात्रों द्वारा किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि गर्व से कहो कि हम बीबीडीएनएस हैं। उन्होंने मासकाम की चार फिल्मों को फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए मासकाम के एचओडी जे.सी. विक्रम को बधाई दी।

इस वर्ष डॉ. अखिलेश दास गुप्ता स्टूडेन्ट आफ द ईयर का पुरस्कार बीबीडीएनआईटीएम के रतुल पांडे, बीबीडीएनआईआईटी के साहिल सचदेवा, बीबीडीईसी के हादी अहमद खान एवं बीबीडी यूनिवर्सिटी के स्कूल आफ इंजीनियरिंग से शेख नजराना, मैनेजमेंट के निखिल मेघानी, कम्प्यूटर एपलीकेशन के प्रनति त्रिपाठी, लीगल स्टडीज के जयेश सहाय, फॉमेर्सी के अनिल वर्मा, डेन्टल सांइस के डॉ. शुभम गुप्ता, बेसिक सांइस के पवन कुमार वर्मा, आर्किटेक्चर के कौशलेन्द्र चैहान, होटल मैनेजमेण्ट के शिवम तिवारी, एजुकेशन की काजल सेठ, जर्नलिज्म एवं मास कॉम के छात्र अभिषेक सिंह को पुरुस्कृत किया गया। मिस्टर एवं मिस उत्कर्ष का खिताब अंकुश सिंह एवं नंदिनी सिंह, बीबीडीएनआईटीएम ने जीते। ओवर ऑल चैम्पियनशिप ट्रॉफी बीबीडी यूनिवर्सिटी को प्रदान की गयी।

विशिष्ट अतिथि बीबीडी ग्रुप के प्रेसीडेंट विराज सागर दास ने अपने संबोधन में सभी की कड़ी मेहनत एंव लगन की सराहना करते हुए उत्कर्ष-2020 की सफलता की दिल से प्रशंसा की व सभी को बधाई दी एवं तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव के समापन की घोषणा की। कार्यक्रम का शुभारम्भ गणेश वंदना से हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृखंला में इंडियन क्रोनोलॉजिकल डांस,परफॉरमेंन्स ऑफ सिल्वर स्टेपर्स एवं छात्रों द्वारा नृत्य आदि प्रमुख आकर्षण का केन्द्र रहे। इस अवसर पर मुख्य अधिशासी निदेशक आर.के. अग्रवाल, वाइस चांसलर डॉ. ए.के. मित्तल, रजिस्ट्रार, डॉ. सुधर्मा सिंह, मुख्य संयोजक उत्कर्ष डॉ. एस.एम.के रिजवी सहित सभी डायरेक्टर, डीन, फैकल्टी, स्टाफ एवं छात्रों उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

एसपी की मंजूरी के बिना वकीलों को समन नहीं भेज सकते जांच अधिकारी : सुप्रीम कोर्ट

नयी दिल्ली। वकील-मुवक्किल विशेषाधिकार की रक्षा के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण फैसले में उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को जांच एजेंसियों को मुवक्किलों को सलाह...

समाजवादी पार्टी ने की एसआईआर में जातिवार आंकड़े जुटाने के लिये कॉलम जोड़ने की मांग

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची के चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर)...

महज 17 की उम्र में बूढ़ी हो गईं दो बहनें,इस गंभीर बीमारी से हैं ग्रसित

रायसेन।मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के सालेरा गाँव में एक बेहद दुर्लभ और गंभीर आनुवांशिक बीमारी, प्रोजेरिया सिंड्रोम, के मामले सामने आए हैं। इस...

एसपी की मंजूरी के बिना वकीलों को समन नहीं भेज सकते जांच अधिकारी : सुप्रीम कोर्ट

नयी दिल्ली। वकील-मुवक्किल विशेषाधिकार की रक्षा के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण फैसले में उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को जांच एजेंसियों को मुवक्किलों को सलाह...

समाजवादी पार्टी ने की एसआईआर में जातिवार आंकड़े जुटाने के लिये कॉलम जोड़ने की मांग

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची के चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर)...

महज 17 की उम्र में बूढ़ी हो गईं दो बहनें,इस गंभीर बीमारी से हैं ग्रसित

रायसेन।मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के सालेरा गाँव में एक बेहद दुर्लभ और गंभीर आनुवांशिक बीमारी, प्रोजेरिया सिंड्रोम, के मामले सामने आए हैं। इस...

भाजपा नेता का नाम ‘चेन स्नैचर और लुटेरों’ की सूची में, पुलिस ने चौराहों पर लगाई तस्वीरें

मिर्जापुर । उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में पुलिस ने चेन स्नेचिंग और लूट की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एक कड़ा...

हरमनप्रीत के आउट होने के बाद मुझे फिर से फोकस करने में मदद मिली : जेमिमा

नवी मुंबई । अपने नाबाद शतक से भारत को वनडे विश्व कप फाइनल में ले जाने के बाद भावनाओं पर काबू पाने की कोशिश...

म्युनिख ओलंपिक 1972 कांस्य पदक विजेता हॉकी गोलकीपर फ्रेडरिक का निधन

नयी दिल्ली। भारतीय पुरूष हॉकी टीम के पूर्व गोलकीपर और म्युनिख ओलंपिक 1972 की कांस्य पदक विजेता टीम के सदस्य मैनुअल फ्रेडरिक का...