back to top

हरमनप्रीत के आउट होने के बाद मुझे फिर से फोकस करने में मदद मिली : जेमिमा

नवी मुंबई । अपने नाबाद शतक से भारत को वनडे विश्व कप फाइनल में ले जाने के बाद भावनाओं पर काबू पाने की कोशिश करते हुए जेमिमा रौड्रिग्स ने कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में हरमनप्रीत कौर के आउट होने के बाद उन्हें फिर से फोकस करने में मदद मिली।

दबाव में बेहतरीन पारी खेलते हुए जेमिमा ने 134 गेंद में नाबाद 127 रन बनाये जिसकी मदद से भारत ने रिकॉर्ड 339 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्ट्रेलिया को हराया । अब फाइनल में सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा ।जेमिमा ने मीडिया से कहा ,मैं हैरी दी से कह रही थी कि हम दोनों को जीत तक ले जाना है ।

 ⁠
उन्होंने कहा ,जब वह आउट हुई तो मुझे फिर से फोकस करने में मदद मिली क्योंकि थकान के कारण मेरी एकाग्रता टूट रही थी । हरमन के आउट होने के बाद मुझे लगा कि अतिरिक्त जिम्मेदारी से खेलना होगा । मैने खुद से कहा कि वह आउट हो गई है तो उसके लिये मैं ही रन बनाऊंगी , मुझे टिककर खेलना है ।जेमिमा ने कहा , इससे मेरा फोकस फिर बना और मैं समझदारी से खेलने लगी ।प्रेस कांफ्रेंस में बार बार रो पड़ी जेमिमा ने कहा कि भगवान पर अटूट आस्था से उन्हें बेचैनी से उबरने में मदद मिली ।

उन्होंने कहा ,मैं प्रार्थना कर रही थी । मैं खुद से बात कर रही थी क्योंकि काफी ऊर्जा खत्म हो चुकी थी । मैं थक गई थी और इसकी वजह से कुछ पेचीदा शॉट खेले । मैं सोच रही थी कि कैसे खेलूं । आक्रामक रहूं या अंत तक टिकी रहूं और मैने सीखा कि अंत तक डटकर खेलना जरूरी था।

उन्होंने कहा ,मैं खुदा से बात कर रही थी क्योंकि मेरा मानना है कि मेरा उनसे निजी रिश्ता है और जब मैं खुद नहीं कर पाती तो वह मेरे लिये कर देते हैं ।इस पारी से पहले जेमिमा कठिन दौर से गुजर रही थी और टीम से बाहर भी हुई लेकिन उसके साथी खिलाड़ी उसके साथ डटे रहे ।

उन्होंने कहा ,कोई अपनी कमजोरियों के बारे में बात नहीं करना चाहता । टूर्नामेंट की शुरूआत में काफी बैचेनी से गुजर रही थी । अपनी मां को फोन करके पूरा समय रोती रहती थी क्योंकि जब आप इन हालात से गुजर रहे होते हैं तो कुछ सूझ नहीं पड़ता ।

उन्होंने कहा ,समझ में नहीं आता कि क्या करें । ऐसे समय में मेरे माता पिता ने मेरा खूब साथ दिया । अरूंधति रेड्डी से मैं रोज बात करती थी और उसके सामने रोती थी । स्मृति (मंधाना) ने मेरी काफी मदद की । उसे पता था कि मैं क्या महसूस कर रही हूं । कुछ नेट सत्रों में वह खड़ी रही , कुछ कहा नहीं लेकिन उसे पता था कि उसकी मौजूदगी मेरे लिये अहम है । राधा यादव ने मेरा बहुत ख्याल रखा ।

जेमिमा ने मैच के बारे में कहा ,डी वाई पाटिल स्टेडियम पर कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है । मैं यही सोच रही थी कि टिके रहना है तो रन खुद ब खुद मिलेंगे ।

RELATED ARTICLES

वीरांगना ऊदा देवी का राष्ट्र प्रेम अनंतकाल तक भारत के हर नागरिक को प्रेरणा देता रहेगा: राजनाथ सिंह

लखनऊ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि वीरांगना ऊदा देवी का राष्ट्र प्रेम अनंतकाल तक भारत के हर नागरिक को प्रेरणा...

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह व सीएम योगी ने किया वीरांगना ऊदा देवी पासी की प्रतिमा का अनावरण

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों के दांत खट्टे कर देने वाली शहीद ऊदा देवी को नमन...

कोलकाता टेस्ट 30 रन से गंवाया भारत, दक्षिण अफ्रीका के 124 रन के जवाब में 93 रन पर ऑलआउट

कोलकाता। दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में तीसरे दिन रविवार को यहां भारत को 30 रन से हराकर दो मैच की श्रृंखला...

हमें लोक संस्कृति को लेकर गर्व की अनुभूति होनी चाहिए : योगी

उत्तर प्रदेश व देश के लिए योगदान देने वाले महान विभूतियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया याद लखनऊ। लखनऊ में चल रहे उत्तराखंड महोत्सव...

उत्तराखंडी, हरियाणवीं व बॉलीवुड गीतों से रोशन हुआ गोमती तट

दस दिवसीय उत्तराखंड महोत्सव का अष्टम दिवसमुख्य अतिथि मुख्य मंत्री योगी का भव्य स्वागतलखनऊ। उत्तराखंड महोत्सव के आठवें दिन बीरबल साहनी मार्ग स्थित पंडित...

सोम प्रदोष व्रत आज, होगी भोलेनाथ की पूजा

यह व्रत सोमवार के दिन पड़ता है, तो यह और भी अधिक शुभ माना जाता हैलखनऊ। हर महीने के कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष...

फेमिना मिस इंडिया के हाथों कॉपी-किताब पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे

स्लम एरिया के बच्चों के बीच केक काट कर निकिता पोरवाल ने मनाया अपना जन्मदिनलखनऊ। सामाजिक संस्था आशा वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में आज...

रैंपवॉक संग लोकगीत ने श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध

बिरसा जयंती उत्सव में जनजातीय रैंप वॉक छाया लखनऊ। बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित जनजाति भागीदारी उत्सव...

लोकनृत्य के साथ बांसूरी वादन ने दर्शकों का दिल जीता

संडे की मस्ती में डूबा लक्ष्मणपुर अवध महोत्सवलखनऊ। प्रगति इवेंट द्वारा आयोजित लक्ष्मणपुर अवध महोत्सव वीकेंड के बाद संडे को अपने जबरदस्त फुल फॉर्म...