देश की अर्थव्यवस्था का आधार व्यापारी है समाज : आनंदीबेन पटेल

-राज्यपाल ने ‘भामाशाह रत्न’ व ‘उद्योग रत्न’ सम्मान से व्यापारियों को किया सम्मानित

विशेष संवाददाता
लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि देश का अन्नदाता अगर किसान है देश की अर्थव्यवस्था तो भारत के विकास की गाथा का हिस्सा व्यापारी बंधु है। उन्होंने आजादी के आंदोलन में विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार करने के आंदोलन में व्यापारियों की अग्रणी भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था का आधार व्यापारी समाज है।
राज्यपाल सोमवार को विंद्रालय, चारबाग में राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के तत्वावधान में आयोजित व्यापारियों के सम्मान समारोह को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि आज पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी कंधे से कंधा मिलाकर व्यापार और उद्योग में भागीदारी कर रही हैं, जिसका असर समाज की मानसिकता पर भी पड़ता है तथा महिलाओं के खिलाफ अपराध कम करने में मदद मिलती है।


अर्थव्यवस्था कार्यक्रम में उपस्थित सभी व्यापारी बंधुओ को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होनें कहा कि उद्यमी और व्यापारी भारत की हरसिद्धि में पूरे मनियोग से लगकर उसे कामयाब बनकर आगे बढ़ने का कार्य कर रहे हैं। राज्यपाल ने कहा कि व्यापारी समाज धार्मिक व सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रूप से हिस्सा लेते हैं, इस क्रम में उन्हांने कोरोना काल की विषम परिस्थितियों में व्यापारी वर्गों के योगदान को महत्वपूर्ण बताया। राज्यपाल ने कहा कि छोटे, मध्यम एवं बड़े व्यापारी यदि सामंजस्य एवं समन्वय के साथ कार्य करें तो सबका भला होता है। राज्यपाल जी ने कहा कि जब किसान खेती के लिए बैंक से ऋण लेते हैं और फसल अच्छी नहीं होने पर उन पर ऋण का बोझ बढ़ता है तो सरकार सहायता करती है। उन्होंने कहा कि समस्याओं का समाधान करना सरकार और संगठन का कार्य है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि व्यापारीजन अपनी समस्याओं के संदर्भ में प्रदेश के मंत्रियों के साथ बैठकर चर्चा करें तथा जिलों में भी व्यापारियों के साथ समीक्षा करें।

उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था समस्याओं के जड़ को ढूंढने व नियमों का पालन करने की मानसिकता विकसित करने की जरूरत है। इस संदर्भ में गुजरात में राजस्व एवं नगर विकास मंत्री के रूप में उन्होंने अपने कायार्नुभवों को भी व्यापारी बंधुओ से साझा किया। राज्यपाल ने राजस्व व्यवस्था में सुधार की जरूरत बताते हुए कहा कि राजस्व का रिकॉर्ड अद्यतन, आॅनलाइन तथा शुद्ध होना चाहिए। उत्तर प्रदेश में महिलाओं को मिल रहे सुरक्षित वातावरण पर प्रसन्नता व्यक्त करते उन्होंने कहा कि परिस्थितियां बदली हैं तथा सोच में परिवर्तन हुआ है। उन्होनें कहा कि सुरक्षा का वातावरण व्यापारी, डॉक्टर, विद्यार्थी सभी के लिए होना चाहिए। राज्यपाल ने व्यापारी बंधुओ को संबोधित करते हुए कहा कि अपने बच्चों को इस तरह तैयार करें कि वे अपनी जिंदगी खुद जी सके। उन्होंने कहा कि बेटे और बेटियों को किसी भी प्रकार की विपत्ति से लड़ने की ताकत देनी चाहिए।

 आनंदीबेन पटेल इस अवसर पर 6 व्यापारियों को ‘भामाशाह रत्न’ सम्मान व 03 व्यापारियों को ‘उद्योग रत्न’ सम्मान से राज्यपाल ने सम्मानित किया। ‘भामाशाह रत्न’ सम्मान से सम्मानित होने वाले व्यापारियों में सुधीर हलवासिया, शिवम बिश्नोई, अजीत बग्गा, संतोष गुप्ता, राजू जयराम व श्री गोविंद बाबू टाटा शामिल थे। ष्ष्उद्योग रत्नष्ष् सम्मान से सम्मानित होने वाले व्यापारी श्री मनोज गोयलए श्री मुरलीधर आहूजा एवं श्री संदीप अग्रवाल थे। इस अवसर पर राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित गुप्ता द्वारा राज्यपाल जी को व्यापारियों के हितों से संबंधित एक सुझाव पत्र भी सौंपा गया। इस अवसर पर प्रदेशभर से आये हुए व्यापारीगण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक, तीन युवकों की मौत

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाइक टकरा गई जिससे मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों की मौत हो...

गौतम अदाणी की गिरफ्तारी नहीं होगी क्योंकि… राहुल गाँधी ने साधा निशाना

नयी दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उद्योगपति गौतम अदाणी के खिलाफ अमेरिकी अभियोजकों द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर बृहस्पतिवार को...

यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहाँ देखें रिजल्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया है। सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों...

Latest Articles