back to top

रक्षाबंधन को लेकर सोने-चांदी की राखियों की बिक्री से चमका सराफा बाजार

 

कई ग्राहकों ने आर्डर देकर खास डिजाइन की राखियां तैयार करायी

लखनऊ। भाई-बहनों के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन को लेकर सराफा बाजार पूरी तरह से तैयार है। शहर के तमाम सराफा दुकानों में रौनक देखी जा सकती है। चौक, अमीनाबाद, आलमबाग, गोमतीनगर, भूतनाथ सहित अन्य बाजारों में इस बार भी सोने-चांदी व हीरे की सुंदर राखियां आई हैं। ज्वैलर्स की दुकानों पर सोने और चांदी की राखियों की बहनें खरीदारी कर रही हैं। सुंदर डिजाइन और नगों से सजी राखी की सुंदरता देखते ही बनती है। सराफा कारोबारियों के मुताबिक सोने-चांदी की बनी राखियां ब्रेसलेट के जैसी बनाई हैं ताकि इन्हें पूरे वर्ष पहना जा सके। वहीं कई ग्राहकों ने आर्डर देकर खास डिजाइन की राखियां तैयार कराई हैं।

सोने की राखी छह हजार से लेकर डेढ़ लाख तक

चौक सराफा एसोसिएशन के संगठन मंत्री ने बताया कि सोने की राखियों की कीमत छह हजार से लेकर डेढ़ लाख रुपये प्रति पीस है तो वहीं चांदी की राखी 500 से पांच हजार रुपये तक में मिल जायेगी। उन्होंने कहा कि ये राखियां 22 कैरेट सोने में तैयार की गई हैं।

भाई को ब्रेसलेट, भाभी को लुंबा

रक्षाबंधन के दिन भाईयों के साथ बहनें भाभियों को भी रक्षासूत्र बांधती हैं। इसके लिए विशेष तरह का कलाई में लटकने वाला लुंबा भी खूब पसंद किया जा रहा है। 200 से लेकर 250 रुपये प्रति पीस वाला लुंबा आकर्षक है। वहीं गोल्डेन ब्रेसलेट और अमेरिकन डायमंड की मांग है। इसकी अधिकतम कीमत प्रति पीस 300 रुपये है।

सोने-चांदी के ब्रेसलेट

सरार्फा बाजार भी पूरी तरह से राखी के लिए तैयार है। चौक सरार्फा के अमृत जैन बताते हैं कि हल्की रेंज की चांदी सोने की राखियां खूब पसंद की जा रही हैं। आकर्षक गोल्ड राखियां पांच हजार रुपये से शुरू होकर वजन के हिसाब से बन रही हैं। इस मौके पर डायमंड राखियां भी बहनें खरीद रही हैं।

रत्न जड़ित राखियां

स्मृति जैन बताती हैं कि लडडू, बर्फी, मेवा आदि चीजें ठोस चांदी के रूप में गिफ्ट पैकिंग में हैं। नौ हजार रुपये प्रति बाक्स से लेकर करीब 22,000 रुपये कीमत तक है। वहीं सोने और डायमंड की विशेष राखियां आर्डर पर बनवाई जाती हैं। वजन और हीरों की क्वालिटी के हिसाब से इनकी कीमत और डिजाइन आर्डर पर बनवाए जाते हैं। लोग हीरे जड़ित घड़ियां तक बनवाते हैं। चुनिंदा लोग ही बड़े आर्डर करते हैं। रत्नजड़ित सोने की राखियां एक लाख से शुरू होकर वजन के अनुसार कई लाख तक हो सकती है।

चांदी की राखियों की मांग अधिक

गोमतीनगर के सराफा कारोबारी राजीव कुमार ने बताया कि इस बार चांदी की कम वजन की राखियां खास आकर्षण हैं। इन राखियों में परंपरागत डिजाइन के साथ स्टाइलिश लुक भी है। रंग-बिरंगे मोतियों को चांदी की चेन में पिरोकर लेटेस्ट डिजाइनों में उतारा गया है। यह राखियां हर उम्र के भाइयों की कलाई पर खूब सजेंगी। विनोद माहेश्वरी ने बताया कि राखियों में चांदी की शुद्धता भी 90 फीसदी से अधिक है। इसे हर वर्ग के लोग खरीद सकेंए इसके लिए इनका वजन और कीमत काफी कम रखी गई है। महिलाएं अपने भाइयों के लिए राखी वाले ब्रेसलेट भी खरीद रही हैं।

विशेष थाली लें और सीधे पहुंच जाएं घर

बाजार में इस बार विशेष तरह की थालियां आई हैं। कारोबारी हर्षत गुप्ता बताते हैं कि इसे लेकर सीधे भाई को टीका करने पहुंचा जा सकता है। इसमें रोली, चावल, दिया, सूती और डिजाइनर राखियां हैं। विशेष क्ले से बनी इन रंगीन डिजाइनर थालियों में पर्व की जरूरत से जुड़ा करीब-करीब सारा सामान मौजूद रहता है। खास बात यह है कि सिर्फ बड़ी थालियां ही नहीं, नन्हीं-नन्हीं हथेलियों पर पूजन सामग्री ले जाने वाली छोटी थालियां भी हैं। जहां बड़ी थाली की कीमत 160 से 200 तो छोटी थाली 50 रुपये प्रति पीस है।

 

RELATED ARTICLES

7 साल से न बैठे, न लेटे…माघ मेले में इस युवा साधु ने सबको चौंकाया

प्रयागराज। प्रयागराज में आस्था का केंद्र बने माघ मेले में मंत्रोच्चार और आध्यात्मिक माहौल के बीच साधुओं की विभिन्न भावभंगिमाएं और विचित्र व्यवहार बरबस...

विनायक चतुर्थी कल, भक्त करेंगे श्रीगणेश की पूजा

और मनुष्य को ज्ञान, बुद्धि व सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता हैलखनऊ। हिंदू धर्म में प्रत्येक मास की चतुर्थी तिथि भगवान श्रीगणेश की आराधना...

मासिक शिवरात्रि 19 को, होगी भगवान शिव की पूजा

सभी इच्छाएं महादेव पूरी करते हैंलखनऊ। मासिक शिवरात्रि भगवान शिव को समर्पित व्रत है। इस दिन श्रद्धापूर्वक महादेव की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति के...

खरमास खत्म लेकिन मांगलिक कार्यों के लिए करना होगा इंतजार

लखनऊ। हिंदू पंचांग के अनुसार खरमास समाप्त हो गया है, लेकिन इसके बावजूद अभी शादी-विवाह और अन्य मांगलिक कार्यों के लिए थोड़ा इंतजार करना...

उत्तराखण्डी मशहूर लोकगायक गोविन्द दिगारी ने मचाई धूम

उत्तरायणी कौथिग-2026 रजत जयंती वर्ष के मेले का पंचम दिवस लखनऊ। पर्वतीय महापरिषद लखनऊ द्वारा आयोजित उत्तरायणी कौथिग के पंचम दिवस का मुख्य आकर्षण उत्तराखण्ड...

पद्मश्री अनूप जलोटा की सुमधुर प्रस्तुति से सजेगा भातखण्डे का मंच

बेगम अख्तर की स्मृति में होगा आयोजनलखनऊ। भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ में भारतीय संगीत की महान परंपरा को सजीव बनाए रखने तथा देश की...

बाल लीलाओं एवं गोवर्धन पूजा का भावपूर्ण प्रसंग

चौक स्थित मठ श्री बड़ी काली जी मंदिर में आयोजितलखनऊ। चौक स्थित मठ श्री बड़ी काली जी मंदिर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ...

गीता रसामृतम में भक्तों ने जाना सुखी जीवन, शुभ एवं अशुभ कर्मों का रहस्य

दो दिवसीय श्रीमद भगवत गीता ज्ञान महोत्सव गीता रसामृतम का आयोजनलखनऊ। श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन)सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ द्वारा दो दिवसीय...

हरे कृष्णा, हरे रामा और गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो से गूंजा अर्बन शेल्व्स

अर्बन स्लेव्स अपने सुसज्जित इंटीरियर्स और सुरुचिपूर्ण वातावरण के लिए देशभर में प्रसिद्ध लखनऊ। नवनिर्मित अर्बन स्लेव्स में इस्कॉन टेंपल की टीम ने सकारात्मक ऊर्जा...