मुंबई: अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी ने मंगलवार को अपनी पहली फिल्म आरएक्स100 की शूटिंग शुरू कर दी। यह फिल्म तेलुगु फिल्म की हिंदी रिमेक है। इस फिल्म में अभिनेत्री तारा सुतारिया भी हैं। इसकी पुष्टि निर्देशक मिलन लुथारिया ने किया है। लुथारिया ने एक बयान में कहा, अहान का पात्र एक सिनेमाघर चलाता है। जिस दृश्य के साथ शूटिंग शुरू हुई है, उसमें काफी ड्रामा था। उन्होंने कहा कि इस तेलुगु फिल्म को हिंदी दर्शकों के लिहाज से बनाई जा रही है।