मॉर्निंग वॉक के दौरान चक्कर आने के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन अस्पताल में भर्ती

चेन्नई । तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को सोमवार को तब अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा जब सुबह की नियमित वॉक के दौरान उन्हें हल्का चक्कर महसूस हुआ। यह घटना चेन्नई के ग्रीम्स रोड क्षेत्र में स्थित उनके आवास के पास की है, जिसके बाद उन्हें तुरंत अपोलो अस्पताल ले जाया गया।

अस्पताल प्रशासन की ओर से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया कि मुख्यमंत्री की स्थिति फिलहाल स्थिर है। उन्हें निगरानी में रखा गया है और डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनके स्वास्थ्य की गहन जांच कर रही है। अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. अनिल बीजी ने कहा कि एहतियातन सभी जरूरी जांचें की जा रही हैं ताकि किसी भी तरह की संभावना को खारिज किया जा सके।

मुख्यमंत्री के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने आते ही तमिलनाडु की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। डीएमके पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और मंत्री अपोलो अस्पताल पहुंच चुके हैं। साथ ही, समर्थकों में भी चिंता की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर भी शुभकामनाओं और शीघ्र स्वस्थ होने की दुआओं की बाढ़ सी आ गई है। फिलहाल डॉक्टरों ने बताया है कि मुख्यमंत्री की हालत नियंत्रण में है और अगले कुछ घंटों में विस्तृत जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की जानकारी दी जाएगी। अस्पताल की ओर से अपील की गई है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

RELATED ARTICLES

विशेष बच्चों के जीवन में आशा की किरण बनेगा यह सहयोग : श्रीदेवी सूर्या

भारतीय स्टेट बैंक “महिला क्लब” लखनऊ मण्डल द्वारा चेतना संस्थान में सामुदायिक सेवा कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ । भारतीय स्टेट बैंक महिला क्लब लखनऊ मण्डल...

योगी सरकार के ऑपरेशन कन्विक्शन ने 15 हजार से अधिक अपराधियों काे दिलायी सजा

योगी सरकार ने पिछले एक साल में गंभीर अपराध हत्या, पॉक्सो एक्ट, बलात्कार, डकैती, लूट के मामलों में अपराधियों को दिलायी सजा हत्या के 3,411,...

एनसीसी अखिल भारतीय नौसैनिक कैम्प के से पहले इंटर-ग्रुप प्रतियोगिता में लखनऊ ग्रुप की अभूतपूर्व उपलब्धि

सम्मान समारोह में ब्रिगेडियर पुनीत श्रीवास्तव ने किया कैडेटों का सम्मान, लोनावला कैंप के लिए दी शुभकामनाएं लखनऊ, संवाददाता। 3 यूपी नेवल यूनिट एनसीसी, लखनऊ...