स्विगी इंस्टामार्ट ने देश के 100 शहरों में किया विस्तार, जुड़ेंगे लाखों नए ग्राहक

नयी दिल्ली। त्वरित वाणिज्य (क्विक कॉमर्स) मंच स्विगी इंस्टामार्ट ने सोमवार को कहा कि उसने 10 मिनट में आपूर्ति की बढ़ती मांग को देखते हुए अपना विस्तार कर देशभर के 100 शहरों, खासकर दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में किया है। स्विगी इंस्टामार्ट ने बयान में कहा कि इसके साथ, लाखों नए ग्राहकों के पास अब 30,000 से अधिक उत्पादों तक पहुंच है, जिसमें किराना का सामान और दैनिक आवश्यक वस्तुओं से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स, स्मार्टफोन, फैशन, मेकअप, खिलौने और बहुत कुछ शामिल हैं, जिनकी आपूर्ति 10 मिनट में की जाती है।

कंपनी ने कहा कि पिछले महीने, स्विगी इंस्टामार्ट ने रायपुर, सिलीगुड़ी, जोधपुर और तंजावुर जैसे शहरों में अपनी सेवा शुरू की। स्विगी इंस्टामार्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमितेश झा ने कहा, हमने देखा है कि सुविधा-आधारित खुदरा व्यापार के लिए महत्वपूर्ण आकर्षण भारतीय महानगरों से बाहर भी है, क्योंकि उपभोक्ता व्यवहार और त्वरित-वाणिज्य के मूल्य-प्रस्ताव दोनों एक साथ विकसित होते हैं। 100 शहरों में हमारा विस्तार हमारी पहुंच को मजबूत करता है और हमें कम सेवा वाले भौगोलिक क्षेत्रों में बढ़ती उपभोक्ता जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा करने की सहूलियत देता है।

उन्होंने कहा, वर्ष 2025 में, चार में से एक नया उपयोगकर्ता दूसरी या तीसरी श्रेणी के शहर से आएगा, जो त्वरित वाणिज्य की बढ़ती मांग को रेखांकित करता है। स्विगी इंस्टामार्ट ने यह भी कहा कि वह मेगापॉड्स पेश करके अपने डार्कस्टोर नेटवर्क का विस्तार कर रही है। मेगापॉड्स का आकार 10,000 से 12,000 वर्ग फुट तक होगा, जिससे उपभोक्ताओं को सामान्य डार्कस्टोर की तुलना में तीन गुना अधिक उत्पादों तक पहुंच प्राप्त होगी।

RELATED ARTICLES

ओरी समेत 8 लोगों पर केस दर्ज, वैष्णो देवी यात्रा के आधार शिविर में शराब पीने का है आरोप

जम्मू। सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी सहित आठ लोगों के खिलाफ रियासी जिले में माता वैष्णो देवी तीर्थयात्रा के आधार शिविर कटरा...

IPL 2025: मैंने कभी हार नहीं माना…आईपीएल शुरू होने से पहले हार्दिक पांड्या ने कही ये बात

नयी दिल्ली। भारत के स्टार आलराउंडर हार्दिक पंड्या ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में उनके लिए समय का पहिया पूरी तरह से 360...

पीडीए को लेकर अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य के बीच जुबानी जंग तेज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता केशव प्रसाद मौर्य और समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश...

Latest Articles