back to top

हर दुष्कर्मी और अपराधी को निर्दाेष साबित करना सपा का लक्ष्य, सीएम योगी ने साधा निशाना

अयोध्या/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राज्य के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि इस दल ने हर दुष्कर्मी और अपराधी को निर्दाेष साबित करना अपने जीवन का लक्ष्य मान लिया है, लेकिन ये उत्तर प्रदेश में नहीं हो पाएगा।रविवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने अयोध्या के कुमारगंज में आयोजित जनपद स्तरीय वृहद रोजगार मेला और युवा सम्मेलन में बड़ी संख्या में युवाओं को नियुक्ति पत्र और छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्टफोन वितरित किये।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, एक तरफ (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी जी बेटी पढ़ाओ-बेटी बढ़ाओ के साथ आगे बढ़ रहे हैं और नारी शक्ति वंदन अधिनियम के माध्यम से देश की संसद में और प्रदेश की विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण सुनिश्चित कर रहे हैं तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के नेता कोलकाता में एक डॉक्टर के साथ सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम देने वाले दुष्कर्मियों का समर्थन कर रहे हैं।

योगी ने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के एक बयान की याद दिलाते हुए कहा, (सपा नेताओं को) तनिक तो शर्म करनी चाहिए। संस्कार कभी समाप्त नहीं होते। ये वही लोग हैं, जो कहते थे कि लड़के हैं गलती कर देते हैं। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, ये वही लोग हैं, जिन्होंने इसी अयोध्या में एक गरीब अति पिछड़ी जाति की बालिका के साथ हुए दुष्कर्म की घटना पर बड़ी बेशर्मी के साथ अपराधियों को बचाने का काम किया था। इनके एक नेता कन्नौज में भी ऐसे ही मामले में पकड़े गए। लखनऊ में भी एक बेटी को बारिश के पानी में गिराने वाले अपराधियों के समर्थन में सपा के मुखिया खड़े हो गए।

उन्होंने कहा, ऐसा लगता है कि इनकी पार्टी का चरित्र ही ऐसा हो गया है। इनकी ये आदत छुड़ाने के लिए कानून भी है। इन्होंने हर दुष्कर्मी और अपराधी को निर्दाेष साबित करना अपने जीवन का लक्ष्य मान लिया है, लेकिन ये उप्र में नहीं हो पाएगा। मुख्यमंत्री योगी ने कहा, आज अयोध्या बदल रही है। हमारा अयोध्या धाम जो पिछली सरकारों के कृत्यों के कारण अभिशप्त सा हो गया था, आज वही विकास का एक मॉडल प्रस्तुत कर रहा है। उन्होंने कहा, जिन लोगों को अयोध्या का ये विकास अच्छा नहीं लगता, उन्होंने सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करना शुरू कर दिया है। ये लोग फर्जी खबर फैलाकर अयोध्या की जनता को कठघरे में खड़ा करने का प्रयास करते हैं।

अयोध्या को बदनाम करने वाले वही लोग हैं जिन्होंने अयोध्या को लहूलुहान किया था। पुलिस भर्ती परीक्षा की चर्चा करते हुए योगी ने कहा, अगस्त में 23, 24, 25 और फिर 30 व 31 तारीख को पुलिस भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी, जिसमें 60 हजार नौजवानों की हम भर्ती करने जा रहे हैं। इतनी बड़ी भर्ती उत्तर प्रदेश के इतिहास में कभी नहीं हुई। उन्होंने कहा, इसके तहत 20 फीसदी सीटें ऐसी होंगी, जिसमें सिर्फ बेटियां भर्ती होंगी। बेटियों की भर्ती इसलिए कर रहे हैं ताकि सड़क और चौराहों पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले शोहदों को ये बेटियां ठीक करने का काम कर सकें।

RELATED ARTICLES

समाजवादी पार्टी ने की एसआईआर में जातिवार आंकड़े जुटाने के लिये कॉलम जोड़ने की मांग

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची के चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर)...

भाजपा नेता का नाम ‘चेन स्नैचर और लुटेरों’ की सूची में, पुलिस ने चौराहों पर लगाई तस्वीरें

मिर्जापुर । उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में पुलिस ने चेन स्नेचिंग और लूट की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एक कड़ा...

म्युनिख ओलंपिक 1972 कांस्य पदक विजेता हॉकी गोलकीपर फ्रेडरिक का निधन

नयी दिल्ली। भारतीय पुरूष हॉकी टीम के पूर्व गोलकीपर और म्युनिख ओलंपिक 1972 की कांस्य पदक विजेता टीम के सदस्य मैनुअल फ्रेडरिक का...

देवउठनी एकादशी आज, योग निद्रा से जागेंगे श्रीहरि

विवाह और अन्य मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैंलखनऊ। देव उठनी एकादशी का व्रत सभी एकादशी व्रतों के बराबर फल देता है। यह पापों...

तुलसी विवाह कल, विधि-विधान से होगी पूजा-अर्चना

विधि-विधान से होगा तुलसी और शालिग्राम का विवाह लखनऊ। सनातन धर्म में तुलसी विवाह का पर्व बहुत पवित्र माना जाता है। यह पर्व देवउठनी एकादशी...

सच्ची प्रेम भक्ति के माध्यम से ही ईश्वर की प्राप्ति होती है

श्री शिव महापुराण कथा का सातवां दिन लखनऊ। अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा, लखनऊ के तत्वावधान में ज्ञान सरोवर विधालय, वृंदावन योजना, रायबरेली रोड, कालिन्दी पार्क...

जियो हॉटस्टार पर आयेगी रोमांटिक-रिवेंज ड्रामा जिद्दी इश्क

राज चक्रवर्ती ने क्रिएट और डायरेक्ट किया हैलखनऊ। इश्क जब जिद बन जाए, तो हर हद पार कर जाता है! जियोहॉटस्टार ने अपनी आगामी...

बिटिया विवाह उत्सव का आयोजन 6 को

रामाधीन सिंह लॉन मे होगा 21 बेटियों का कन्यादान लखनऊ। दसवां बिटिया विवाह उत्सव का आयोजन 6 नवम्बर को रामाधीन सिंह लॉन निरालानगर डालीगंज मे...

गुरु नानक देव के उत्सव में हुई अरदास

अरदास के बाद प्रसाद और लंगर का वितरण किया गयालखनऊ। गुरु नानक देव के जन्मोत्सव के उत्सव के तीसरे दिन शुक्रवार को हरि ओम...