रांची ।दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मारक्रम ने तीन मैचों की श्रृंखला के शुरुआती वन डे में रविवार को यहां भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारत की खराब रही। सलामी बल्लेबाज यशस्वी ने 16 गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाकर बार्गर की गेंद पर िवकेट के पीछे लपके गये। इस समय का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 52 रन बनाकर रोहित शर्मा 11 और िवराट कोहली 15 रन बनाकर खेल रहे है।
दक्षिण अफ्रीका ने नियमित कप्तान तेम्बा बावुमा और अनुभवी स्पिनर केशव महाराज को विश्राम दिया है। टीम चार तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर के साथ उतर रही है।
शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में लोकेश राहुल भारत की कप्तानी कर रहे है। यशस्वी जायसवाल रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करेंगे जबकि रुतुराज गायकवाड़ को भी एकादश में मौका मिला है।





