श्री राधामाधव देवस्थानम् में श्रीकृष्ण भक्ति का अद्भुत समागम
कान्हा के छठी पर्व पर श्री राधामाधव देवस्थानम् में उमड़ी भक्तों की भीड़
लखनऊ। श्री राधामाधव देवस्थानम् (मंदिर) में गुरुवार को भगवान लड्डू गोपाल का छठी पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में जुटी भीड़ पूरी तरह श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन नजर आई। मंदिर में शंख, घंटे, मजीरा और ढोलक की थाप के बीच श्रीकृष्ण की भक्ति से सराबोर भजनों से पूरा मंदिर परिसर और आसपास का वातावरण भक्तिमय हो उठा। भक्त अपने नन्हे बाल ह्यगोपालह्ण के दर्शन के लिए आतुर नजर आए और मंदिर में विराजमान भगवान का अलौकिक व अनुपम श्रृंगार सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था। इस कार्यक्रम में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, महिला आयोग की सदस्य अपर्णा यादव, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अवध प्रांत प्रचारक कौशल जी, क्षेत्र प्रचारक अनिल जी भाई साहब, बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला समेत लखनऊ के अनेकों गणमान्य भक्त उपस्थित रहे और प्रसाद ग्रहण किया।
वसुधा फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा गोमतीनगर स्थित श्री राधामाधव देवस्थानम् (मंदिर) में आयोजित छठी महोत्सव के अवसर पर मनोरम छटा देखते ही बन रही थी। मंदिर को फूलों, दीपकों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया था। शाम 5 बजे से ही भक्तों की भारी भीड़ अपने अतिप्रिय कान्हा के दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। ढोल, ताशे, हारमोनियम और खंजरी की धुन पर सैकड़ों श्रद्धालु कृष्ण भक्ति में लीन होकर झूमते रहे। मंदिर के मुख्य पुजारी लोकेन्द्र चतुवेर्दी ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव और छठी समारोह बड़े पैमाने पर आयोजित किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि मंदिर में भक्तों की आस्था दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है और सच्चे मन से मांगी गई हर मनोकामना अवश्य पूरी होती है। छठी उत्सव का शुभारंभ शाम 6 बजे हुआ। इस दौरान श्रीकृष्ण को भोग लगाने, पालना झुलाने और पूजा करने के बाद भक्तों को लड्डू और प्रसाद का वितरण किया गया। लड्डू गोपाल की झांकी, फूलों की सजावट और रंग-बिरंगी झालरों से मंदिर का हर हिस्सा मनमोहक लग रहा था।
दर्शन के बाद गदगद दिखे श्रद्धालु
लौलई की रिंकी मिश्रा ने कहा कि मंदिर में छठी महोत्सव का आयोजन बहुत ही दिव्य रहा। हम यहां कई बार पहले भी आ चुके हैं, लेकिन आज की शाम बिल्कुल ही अलग लग रही है। मंदिर में कान्हा के दर्शन करने के बाद काफी देर तक बैठकर भी घर जाने का मन नहीं हो रहा है। गोमतीनगर की रेनू पांडे अपने पति प्रवीण पांडे के साथ मंदिर में छठी उत्सव देखने आई थीं। उन्होंने कहा कि मंदिर में आकर बहुत अच्छा लगा। हम पहले भी कई बार अपने परिवार के साथ आ चुके हैं। माधवपुरम की पूनम अपने परिवार के सदस्यों के साथ मंदिर आई थीं। उन्होंने कहा कि इस बार मंदिर की सजावट और कान्हा का श्रृंगार बहुत ही अद्भुत और आकर्षक नजर आ रहा है। कृष्ण की मोहिनी मूरत देखकर मन प्रसन्न हो गया।
भजन और भंडारे का भव्य आयोजन
छठी महोत्सव में आए सभी श्रद्धालु कान्हा के भजनों पर झूमते और राधा-कृष्ण की मनमोहक झांकियों से मंत्रमुग्ध होते नजर आए। भजन मंडली ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं, गोपिकाओं से उनके प्रेम और माता यशोदा से उनके स्नेह से जुड़े भजनों की धुन छेड़ी, जिससे हर कोई भक्ति रस में डूब गया। ट्रस्ट द्वारा आयोजित विशाल भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। शाम 6 बजे से शुरू हुआ यह भंडारा रात 12 बजे तक चलता रहा। पूरी-सब्जी के साथ छोला-चावल और हलवे का प्रसाद पाने के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। हजारों भक्तों ने देर रात तक कान्हा के दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण किया। पूरा कार्यक्रम बिना किसी बाधा के सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।