अमेरिका में कोरोना वायरस से छह सप्ताह की बच्ची की मौत

न्यूयॉर्क। अमेरिका में कोरोना वायरस से छह सप्ताह की बच्ची की मौत हो गई है। इस जानलेवा संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों में उसकी उम्र सबसे कम थी। कनेक्टिकट राज्य के गवर्नर नेड लैमंट ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इस विषाणु से कोई भी सुरक्षित नहीं है।

हार्टफोर्ड कूरैंट अखबार ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि नवजात को जब अस्पताल लाया गया था तो उसमें कोई हरकत नहीं हो रही थी और उसे फिर बचाया नहीं जा सका। पोस्टमार्टम से बच्ची के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। लैमंट ने कहा, कनेक्टिकट में कोविड-19 से मरने वाली संभवत: कम उम्र की बच्ची है। बच्ची की उम्र सात माह से भी कम थी। यह चेतावनी है कि इस विषाणु से कोई भी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा, यह बहुत ही दुखदाई घटना है। हमारा मानना है कि यह कोविड-19 के कारण सबसे कम उम्र के बच्चे की मौत का मामला है।

इससे पहले कनेक्टिकट में 35 वर्षीय शख्स की मौत हो गई थी जो कोविड-19 से यहां मरने वाला सबसे कम उम्र का व्यक्ति था। राज्य में इस विषाणु से 3,557 लोग संक्रमित पाए गए हैं और 85 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अभी करीब 766 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।

RELATED ARTICLES

रूस ने यूक्रेन पर किया ताबड़तोड़ हमले, नौ लोगों की गई जान, 63 घायल

कीव. रूस ने यूक्रेन पर बुधवार रात बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए जिनमें नौ लोगों की मौत हो गई और छह...

पहलगाम हमला : भारत की एक्शन पर पाकिस्तान में खलबली, हाई लेवल की बैठक शुरू

इस्लामाबाद। सिंधु जल संधि को निलंबित करने और राजनयिक संबंधों को कम करने के भारत के कदम पर उचित प्रतिक्रिया तैयार करने के लिए...

पहलगाम हमले के बाद अमेरिका ने जारी की गाइडलाइन, कश्मीर यात्रा नहीं करने की दी सलाह

न्यूयार्क/वाशिंगटन। अमेरिका ने जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले के बाद हिंसक अशांति की आशंका के मद्देनजर इस केंद्रशासित प्रदेश के लिए और भारत-पाकिस्तान सीमा...

Latest Articles