श्री श्याम ज्योत मंडल का निशानोत्सव भूमि पूजन संपन्न

तीन दिवसीय 42वां श्री श्याम निशानोत्सव की शुरूआत शुक्रवार 28 फरवरी को
लखनऊ। श्री श्याम ज्योत मंडल की ओर से ऐशबाग के तिलकनगर स्थित महाराजा अग्रसेन पार्क में 28 फरवरी से शुरू होने वाले तीन दिवसीय श्री श्याम निशानोत्सव के लिए रविवार को वैदिक मंत्रोच्चार से मंडल सदस्यों एवं पंडाल बनाने वालों ने भूमि पूजन करके भव्य श्याम दरबार की आधारशिला नींव रखी। भूमि पूजन में उपस्थित समस्त भक्तजनों ने खाटू नरेश से निर्विघ्न उत्सव संपन्न होने की मंगल कामना। इसके पश्चात ही बाबा श्याम का भव्य दरबार बनाने का कार्य जोर-शोर प्रारंभ किया जाएगा। श्री श्याम ज्योत मंडल के मीडिया प्रभारी अनुपम मित्तल ने बताया कि तीन दिवसीय 42वां श्री श्याम निशानोत्सव की शुरूआत शुक्रवार 28 फरवरी को कोलकाता के संजय पारीख, संजय शर्मा, अनमोल शुभम और शनिवार 1 मार्च को कोलकाता के रवि बेरीवाल, अवि एवं प्रदीप आशीर्वाद, संजय शर्मा श्याम भक्तों के महाकुंभ में बाबा श्याम का गुणगान करेंगे। टेंट का कार्य तलवार टेंट के अमन तलवार, बाबा श्याम का भव्य दरबार को सुशोभित करने का कार्य गिनीज बुक रिकॉर्ड होल्डर असीम मात्या एवं कानपुर के श्री बाजोरिया जी से खाटू नरेश का निशान आएगा। रविवार 2 मार्च को श्री श्याम सतरंगी ध्वजा यात्रा तिलकनगर से प्रारंभ होकर बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री खाटू धाम मंदिर पर भक्तगण बाबा श्याम को निशान अर्पित करेंगे। मंगलवार 4 मार्च को बाबा श्याम का निशान लेकर बस से खाटूधाम यात्रा के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां बाबा श्याम का निशान चढ़ाया जाएगा। रविवार 13 अप्रैल को सामूहिक कन्या विवाह समारोह का आयोजन महाराजा अग्रसेन विद्यालय, मोतीनगर लखनऊ में किया जाएगा। इस भूमि पूजन कार्यक्रम में श्रवण अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल, सुरेश कंछल, अनिल अग्रवाल, बनवारी लाल कंछल, राजेन्द्र अग्रवाल, सचिन कंछल, योगेंद्र, मोहित, अंजुल, विवेक समेत कई सदस्य उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

चैत्र माह शुरू, पड़ेंगे नवरात्र और राम नवमी जैसे व्रत और त्योहार

फाल्गुन माह हिंदू वर्ष का आखिरी महीना होता हैलखनऊ। अंग्रेजी कैलेंडर में जहां नए वर्ष की शुरूआत जनवरी माह से होती है, वहीं नया...

पद्मश्री डॉ. बसंती बिष्ट को मिला 6वां लोकनिर्मला सम्मान

केजीएमयू की कुलपति पद्मश्री डॉ सोनिया नित्यानंद ने दिया सम्मानलखनऊ। लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी की माता निर्मला अवस्थी की स्मृति में रोपित लोकनिर्मला...

आध्यात्मिक और पारंपरिक मूल्यों को विकसित करना जरूरी : प्रो. मधु भट्ट

भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय में गायन विभाग द्वारा दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन लखनऊ। भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय में वैश्विक स्तर पर भारतीय संगीत का शिक्षण...

Latest Articles