कल निकाली जायेगी एक विशाल रथयात्रा
लखनऊ। सनातन महासभा द्वारा लक्षमण मेला मैदान में 24 से 28 जनवरी तक श्रीराम सनातन महोत्सव (धर्म संसद) का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी शुक्रवार को जेसी होटल निरालानगर मे प्रेसवार्ता मे धर्म संसद के प्रभारी देवेन्द्र शुक्ल ने बताया कि श्री रामलला द्वारा अपने नवनिर्मित भवन में प्रवेश करने के अवसर पर लक्षमण मेला मैदान, निशातगंज पुल के नीचे, लखनऊ में 24 जनवरी से 28 जनवरी तक श्री राम सनातन महोत्सव (धर्म संसद) का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पूज्य शंकराचार्य (बद्रिकाश्रम), कामदगिरि पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामस्वरूपाचार्य जी महाराज, अन्तर्राष्ट्रीय कथावाचक तथा सनातन धर्म के पुरोधा ठाकुर देवकीनंदन सहित अयोध्या, काशी, हरिद्वार मथुरा, वृंदावन, नैमिषारण्य, चित्रकूट एवं अन्य प्रांतों के संत-महंत उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के संयोजक डा. प्रवीण ने बताया कि सनातन महोत्सव में सभी के लिए स्वास्थ्य मेला, रोजगार मेला, जनसमाधान शिविर, खादी ग्रामोउद्योग, आयुष विभाग, बैंक आदि के शिविर होंगे। स्वास्थ्य मेला में देहदान, अंगदान, रक्तदान शिविर, जांच शिविर, कैंसर, ह्रदय, शुगर, न्यूरो, मानसिक रोग आदि के डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे। पीठाधीश्वर अध्यक्ष आनन्द महाराज ने बताया कि धर्म संसद में बागेश्वर धाम के आदरणीय धीरेंद्र शास्त्री जी, पूज्य श्री राघवाचार्य जी महाराज, पूज्य श्री रसिक पीठाधीश्वर जन्मेजा शरण जी महाराज बड़ा स्थान जानकी घाट श्री धाम अयोध्या आदि देश के विभिन्न पीठों के साधु, सन्तों को भी आमंत्रित किया गया है। सह संयोजक रामकिशोर शुक्ल व शैलेन्द्र श्रीवास्तव,एड0 जी ने कहा कि कार्यक्रम में कुछ राजनेताओं के भी उपस्थित रहने की सम्भावना है जिसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जी, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, महिला व बाल पुष्टाहार मंत्री डॉ. प्रतिभा शुक्ल, पंकज सिंह, मुकेश शर्मा, आनंद द्विवेदी, महापौर लखनऊ श्रीमती सुषमा खर्कवाल आदि प्रमुख हैं। सह संयोजक रवि कचरू ने प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि लखनऊ में इस तरह का यह पहला कार्यक्रम है जिसमें 5 दिनों तक सनातन धर्म के विस्तार के लिए धमार्चार्यों द्वारा विचार विमर्श करके प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। महोत्सव की व्यवस्था देख रहे प्रमुख सोमेश सिंह व डा. विजय मिश्र ने महोत्सव में लगने वाले विभिन्न स्टालों के विषय में बताया कि बहुत ही कम मूल्य पर महोत्सव में स्टाल उपलब्ध कराये जा रहे हैं जिसमें भारतीय खान- पान, वेशभूषा को ही स्थान दिया जाएगा। महोत्सव की व्यवस्था देख रहे एक सुशील निषाद एवं कौशिक बनर्जी ने कहा कि इस अवसर पर एक लघु पत्रिका भी प्रकाशित करने पर विचार किया जा रहा है। कार्यक्रम से पूर्व 21 जनवरी को एक विशाल रथयात्रा भी निकाली जाएगी। यात्रा प्रभारी अजय त्रिपाठी मुन्ना ने बताया कि यात्रा इस्कॉन मंदिर से प्रारंभ होकर, अयप्पा मंदिर, हनुमान सेतु, मनकामेश्वर मंदिर, कोनेश्वर मंदिर, बुद्धेश्वर धाम, आलमबाग गुरुद्वारा, संत निरंकारी भवन, आसूदाराम धाम होते हुए इस्कॉन मंदिर पर समाप्त होगी। सी. पी. तिवारी, गिरिजा शंकर त्रिपाठी जी ने बताया कि स्थान-स्थान पर यात्रा का पुष्प वर्षा, आरती उतारकर स्वागत करने के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा।