ऐशबाग रामलीला ग्राउंड में शिव परिवार करेगा रुद्राभिषेक

24 को सावन की अमावस्या पर होगा सामूहिक आयोजन
लखनऊ। आज शिव सेवा परिवार के द्वारा एक प्रेस वर्ता कर आयोजक अमरनाथ मिश्र ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान शिव की कृपा से श्रावण मास की अमावस्या 24 जुलाई दिन गुरूवार रामलीला ग्राउण्ड ऐशबाग लखनऊ में प्रात: 10 बजे से सपादलक्ष रूदाभिषेक प्रारम्भ होगा। इस वर्ष 17वॉ सपादलक्ष रूद्राभिषेक होगा इसमें 27 चौकियों पर शिव परिवार के साथ 55 सौ रूद्र विराजमान कर शिव भक्त पूजा करेंगे। भगवान के अभिषेक के लिए ऋषिकेश से 540 लीटर गंगाजल लाया गया है, जिससे अभिषेक होगा। तैयारियां लगभग 1 माह से चल रहीं जिसमें शिवपरिवार बनाने के लिए मिट्टी गंगाजल, दूध आदि पूजन सामग्री की व्यवस्था की जाती है। यजामनों के द्वारा अपनी अपनी चौकी पहले से आरक्षित करा लेतें है एक चौकी पर एक परिवार पूजा करता है।
आयोजक हरीशचन्द्र अग्रवाल ने बताया कि सावन माह में एक बार एक साथ 27 चौकियों पर पूजा होती है तीन प्रमुख आचार्य होते है और उनके साथ 8 आचार्य मंच पर एवं 27 आचार्य चौकियों पर यजमानों को विधि विधान से पूजा कराते है। मुख्य आचार्य शिवशंकर पाण्डेय ने बताया कि वैसे तो सावन में हर दिन रूद्राभिषेक किया जा सकता है परन्तु कुछ तिथियों को बेहद शुभ माना गया है इनमें कृष्णपक्ष की प्रतिपदा, पंचमी, अष्टमी, अमावस्या व शुक्लपक्ष की द्वितीया षष्ठी एवं प्रदोष शामिल है। अमावस्या को भगवान शंकर गौरी जी के साथ भ्रमण करते है जिसका परिणाम अति शुभ होता है इस दिन रूद्राभिषेक करने से सभी मनोकामना पूर्ण होती है। इसीलिए इस वर्ष अमावस्या को रूद्राभिषेक कराया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

बुद्वेश्वर महादेव मंदिर में आज लगेगा भक्तों का तांता

लखनऊ। भगवान शिव की आराधना कर भक्ति से शक्ति हासिल करने का पवित्र सावन का महीना शुरू हो गया है। भगवान शिव की पूजा...

गरीब परिवार के लड़के के बाहुबली बनने की कहानी है ‘मालिक’

राजकुमार की रंगबाजी ही फिल्म में जान फूंकती हैलखनऊ। 'दुनिया में दो तरह के लोग रहते हैं एक जो पसीना बहाकर रोटी कमाते हैं,...

अखंड सौभाग्य के लिए महिलाओं ने रखा मंगला गौरी व्रत

सावन माह के दूसरे व तीसरे व चौथे मंगलवार को भी मंगला गौरी का व्रत रखा जाएगालखनऊ। पति व बच्चों की लंबी आयु और...

Latest Articles