श्री मनकामेश्वर, डालीगंज में महाशिवरात्रि पर हुआ आयोजन
लखनऊ। श्री मनकामेश्वर, डालीगंज में महाशिवरात्रि पर हो रहे भगवान भोलेनाथ के विवाह उत्सव में रविवार को महिलाओं व भक्तों ने बधावा यात्रा निकाली। श्रीमंहत देव्यागिरी महाराज की अगुवाई में यात्रा में एक ठेले पर भगवान के वस्त्र, मिठाई, फल, सारा श्रृं्रगार का समान लेकर महिलाए निकली। ठेले में छोटा बच्चा गोरख शिव रूप रखे डमरू बजाते हुए बैठा था। बधावा लिए महिलाएं मंदिर के आस-पास के क्षेत्र में घूमते हुए वापस मंदिर में आ गई। उसके बाद मंदिर में बधावा के भजन गाए गए और महिलाओ ने नृत्य किया। श्रीमहंत देव्यागिरी जी महाराज ने यात्रा की निकासी और वापस लौटने पर आरती उतारी और पूजा । यात्रा में मोनी, किरण, सुनीता, ज्योति के अलावा मंदिर की प्रमुख कार्यकर्ता उपमा पांडे, भी चल रही थीं। श्रीमंहत देव्यागिरी महाराज ने बताया कि सोमवार को मंदिर मे दोपहर 2 बजे से हल्दी की रस्म की जाएगी।