भारतीय संस्कृत की एक मिसाल कायम की
लखनऊ। सीनियर सिटीजन एंड यूथ क्लब, शालीमार मन्नत द्वारा आयोजित दीपावली के शुभ अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भगवान श्रीराम, सीता माता व लक्ष्मण जी रथ पर सवार होकर मन्नत परिसर में श्री हनुमान जी के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। इस दौरान मन्नत वासियों ने उनका हार्दिक स्वागत किया। तदानुसार उक्त कार्यक्रम में भगवान की आरती करने के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें महिलाओं व बच्चों के नृत्य उपरान्त जादूगर शाशा ने अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया । इस कार्यक्रम ने भारतीय संस्कृत की एक मिसाल कायम की। जैसे…
हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई। आपस में है सब भाई-भाई। कार्यक्रम के समापन व धन्यवाद ज्ञापन एडवोकेट शाहिद बेग ने किया तथा इस कार्यक्रम को चार चांद लगाने वाले सदस्यों में कमरउल्ला खान, डॉ गणेश पांडे, अनिल शुक्ला, सतीश श्रीवास्तव, कमलेश मौर्य, विजय तिवारी, सुरेश जायसवाल, आशीष तिवारी, शशांक पांडेय, अकील सिद्दीकी, अकील किदवई, साह आलम बेग, जौहरी, विनोद श्रीवास्तव, शैलेन्द्र, चन्द्र मोहन रावत, श्रीमती मुक्ता अग्रवाल,आनंद दुबे और संजय वर्मा आदि ने कार्यक्रम में सराहनीय भूमिका निभाई। क्लब ने सभी आयोजकों व मन्नत वासियों को दीपावाली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।