लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज लखनऊ में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन सी.एस. शेट्टी ने अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर दोनों पक्षों ने राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के विस्तार तथा सामाजिक विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।
भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में स्थित 40 प्राथमिक विद्यालयों के समग्र विकास हेतु ₹2 करोड़ की सहायता राशि प्रदान की। यह सहायता राशि इन विद्यालयों के बुनियादी ढांचे, शिक्षण सामग्री, और अन्य आवश्यक संसाधनों के विकास के लिए खर्च की जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा ही समाज का विकास है और यह साझेदारी उत्तर प्रदेश के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक के इस योगदान को राज्य में शिक्षा के स्तर को और ऊंचा उठाने में सहायक बताया।