लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को टीवी समाचार चैनलों पर पार्टी का पक्ष रखने वाले सभी पैनलिस्ट को हटा दिया है।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर टीवी चैनलों पर नामित किए गए पार्टी प्रवक्ताओं का मनोनयन तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने टीवी चैनलों से कहा कि किसी भी प्रवक्ता को चैनलों पर बहस के लिए आमंत्रित नहीं किया जाए।