मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान को आज 6 साल पूरे हो चुके हैं। ये फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने सफलता के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए बंपर कमाई की। जिसकी वजह से फिल्म 300 करोड़ रुपये की रकम जुटाने में कामयाब रही थी। इस फिल्म की सक्सेस से सलमान खान के स्टारडम में तो इजाफा हुआ ही साथ ही ये उनके करियर की एक क्लट फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई। आज भी लोग इस फिल्म को बार-बार टीवी पर देखते हैं। अब इस फिल्म के चाहने वालों के लिए एक बड़ी खबर है। एक रिपोर्ट की मानें तो बाहुबली के निर्देशक एसएस राजामौली के पिता और फिल्म के कहानीकार केवी विजेंयद्र प्रसाद ने इस फिल्म के सीक्वल की ओर इशारा दिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक केवी विजेंयद्र प्रसाद ने बताया है कि वो सुपरस्टरा सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान के दूसरे पार्ट के लिए एक दमदार कहानी की तैयारी कर रहे हैं। यही नहीं, उन्होंने इसके बारे में सुपरस्टार सलमान खान से भी इस बारे में बात की है। सलमान खान को उनका ये आइडिया पसंद भी आया है। अब फिल्म की कहानी को लेकर वो काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं बजरंगी भाईजान 2 की तैयारी कर रहा हूं। मैंने कुछ वक्त पहले सलमान खान से भी अपना विचार शेयर किया था। उन्हें ये आइडिया पसंद आया। लेकिन मैं एक सही तरीके से इसे आगे ले जाना चाहता हूं। उम्मीद है कि चीजें सही तरह से तैयार हो जाएं। उन्होंने कहा कि वो सलमान खान से कैजुएली मिले थे। उस वक्त उन्होंने ये बात उनके आगे रखी थी। इस पर सलमान खान बेहद एक्साइटेड हो गए थे। उन्हें वो विचार अच्छा लगा था।