सबा ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर
नई दिल्ली। सैफ अली खान की बहन सबा अली खान ने अपने पिता मंसूर अली खान और इब्राहिम की एक खूबसूरत तस्वीर को शेयर किया है। सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम की बचपन की तस्वीर में उनकी मुस्कुराहट हूबहू बिल्कुल दादा मंसूर अली खान जैसी दिखाई दे रही है। सबा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर पटौदी परिवार की तस्वीरों का एक खजाना निकाला है। फैंस भी इन तस्वीरों को देखकर मंसूर अली खान और सैफ के बेटे की मुस्कान के कायल हो गए हैं। फैंस ने इस प्यारी सी तस्वीर को ‘ प्योर लव’ बताया है।
इसके अलावा सैफ की बहन सबा अली खान ने अपने भतीजे और भतीजी की प्यारी तस्वीर भी शेयर की है। इस खूबसूरत तस्वीर में सारा ने अपने छोटे भाई को पकड़ रखा है और वह कैमरे की ओर देखकर मुस्कुरा रहीं हैं।