मुंबई। शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में रुपया 21 पैसे चढ़कर 87.75 प्रति डॉलर के स्तर पर पहुँच गया। विदेशी पूंजी प्रवाह में बढ़ोतरी और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से निवेशकों की धारणा बेहतर हुई।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 87.91 पर खुला और जल्द ही 87.75 के उच्च स्तर को छू गया। पिछले सत्र में रुपया 87.96 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
डॉलर सूचकांक 0.16 प्रतिशत गिरकर 98.17 पर आ गया। वहीं, घरेलू शेयर बाजारों में सेंसेक्स शुरुआती गिरावट के साथ 83,206.08 अंकों पर और निफ्टी 25,508.60 अंकों पर रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.26 प्रतिशत घटकर 60.90 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, एफआईआई ने गुरुवार को 997.29 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की।