बिना शेविंग और वैक्स के ही हटाएँ शरीर के अनचाहे बाल, आसान है ये घरेलू नुस्खे

हेल्थ /लाइफ स्टाइल। Hair Removal Tips : फेस के बाल हो या अंडर आर्म्स के इस खबर के माध्यम से आप आसानी से इसे रिमूव कर सकते हैं। लड़कियों या महिलाओं को अब किसी पार्लर में नहीं जाना पड़ेगा। गर्मी के मौसम में पसीने होने लगते हैं जिससे बदबू आने लगती है। इस मौसम से ज्यादा लड़कियां स्लीवलेस कपडे पहनती हैं। इसलिए बाल साफ करना जरुरी हो जाता है। इसके अलावा, अगर चेहरे पर बालों की ग्रोथ ज्यादा हो तो उसे हटाने के लिए आपको रेजर या वैक्स करने की जरूरत नहीं है। कुछ घरेलू उपाय से आप आसानी से शरीर के अनचाहे बाल को हटा सकते हैं।

फेस और अंडर आर्म्स के बाल हटाने के उपाय

दही और बेसन : इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन, 1 चम्मच दही और हल्दी डालकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को अंडरआर्म्स पर लगाएं और सूखने दें। जब यह पेस्ट सूख जाए तो धीरे-धीरे विपरीत दिशा में मालिश करें और पेस्ट को हटा दें। अगर आप इस पेस्ट को हफ्ते में 2 से 3 बार लगाते हैं तो आपको बालों से छुटकारा मिलेगा और आपकी त्वचा काली नहीं पड़ेगी।

नींबू और शहद : नींबू और शहद का मिश्रण बालों को हटाने में मदद करता है और त्वचा की रंगत को भी हल्का करता है। इसके लिए एक कटोरी में शहद लें और उसमें नींबू का रस मिलाएं। इस मिश्रण को उस क्षेत्र पर लगाएं जहां से आप बाल हटाना चाहते हैं और इसे 20 मिनट तक सूखने दें। फिर, एक कपड़े को गीला करके सूखे मिश्रण को पोंछ लें। सर्वोत्तम परिणामों के लिए इस मिश्रण को सप्ताह में दो बार लगायें।

दाल और आलू : आलू प्राकृतिक ब्लीच का काम करेगा और दालें बालों की ग्रोथ को कम करेंगी। इसके लिए दाल को रातभर पानी में भिगोकर रखें और अगले दिन इसका पेस्ट बना लें। इसमें आलू का रस मिलाएं और यह पेस्ट लगाएं। 25 मिनट बाद जब पेस्ट सूख जाए तो मसाज करके हटा लें। इस पेस्ट को सप्ताह में दो बार लगाने से धीरे-धीरे बाल गायब हो जाएंगे।

नोट : यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

RELATED ARTICLES

जलालाबाद अब हुआ परशुरामपुरी, केंद्र सरकार ने दी नाम परिवर्तन को मंजूरी

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में स्थित जलालाबाद शहर को अब एक नई पहचान मिल गई है। केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश...

प्रधानमंत्री माेदी, सोनिया गांधी, खडगे, राहुल गांधी समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खडगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने...

उन्नाव में दो ट्रकों की भिड़ंत से लगी आग, तीन लोगों की जलकर मौत

उन्नाव। जिले में बुधवार तड़के दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर के बाद उनमें आग लग गई, जिससे तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत...