चलते-चलते मेरे ये गीत याद रखना…

श्री अग्रवाल समाज ने मनाया हरियाली तीज उत्सव
लखनऊ। महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल गोमती नगर के आॅडिटोरियम में श्री अग्रवाल समाज द्वारा हरियाली तीज का कार्यक्रम बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। श्री अग्रवाल समाज के अध्यक्ष अवधेश कुमार अग्रवाल व महामंत्री पवन अग्रवाल(सी ए)जी ने बताया कि सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन जी के चित्र पर माल्यार्पण हुआ वह उनकी आरती की गई।
श्री आशीष कुमार अग्रवाल उपाध्यक्ष ने बताया की कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना से हुई जिसमें रुद्रांश, कनिष्का,सात्विक व द्रुति ने नृत्य पेश किया। अनीषा व सुषमा जी ने मधुर स्वर में गीत गया जिसमें नीलम रानी अग्रवाल व रेणु अग्रवाल ने भी भाग लिया। अर्पिता व स्वरा ने सोलो डांस किया जो बहुत ही सुंदर था। आंचल, नूपुर, तरूणिमा, रीतू, बिंदु, वंदना श्वेता ने द्रोपदी नाटक का मंचन किया। गिन्नी सहगल जो की लखनऊ, उत्तर प्रदेश से भरतनाट्यम और फ्रीस्टाइल डांसर, अभिनेता, मॉडल, समाज सेविका है उन्होंने शिव तांडव की प्रस्तुति दी। महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल व डिवाइन इंस्टिट्यूट के बच्चों ने बहुत मनमोहन नृत्य की प्रस्तुति दी। आशी ग्रुप के शानदार नृत्य प्रदर्शन के पश्चात अंजू, अनुराधा, ऋतु, वंदना ने ओल्ड वर्सेज न्यू थीम पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी। नीतू, रचना, नूपुर, तरूणिमा, ऋतु, वंदना, बिंदु, प्रतिमा ने डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया। आंचल, वंदना, अंजू, अनुराधा, रचना, नीतू वंदना, तरुणिमा, प्रतिमा ने सावन की मेडॉली गई।
इस सब प्रस्तुतियों के बीच आशीष कुमार अग्रवाल जी का गया हुआ गीत चलते-चलते मेरे ये गीत याद रखना ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम के सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट व उपहार दिया किया। उपरोक्त कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक सुरेश कुमार अग्रवाल, संरक्षक रवीश कुमार अग्रवाल, गोविंद प्रसाद लाट, राकेश गुप्ता, उपाध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता, तीज उत्सव 2025 की संयोजिका श्रीमती रीता मित्तल, सह संयोजिका सुप्रिया अग्रवाल, आंचल गोयल, उमेश मित्तल (पूर्व आईएएस), बृजमोहन अग्रवाल, के केअग्रवाल, महेश मित्तल (कोषाध्यक्ष), उमाशंकर हलवासिया जी,गिरजा शंकर अग्रवाल राजीव अग्रवाल, भूपेंद्र अग्रवाल, आदेश अग्रवाल,अतुल अग्रवाल, आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

जन्माष्टमी : 5 हजार गुब्बारों से सजेगा मंदिर, जन्मोत्सव पर फूटेंगे पटाखे

लखनऊ। 16 अगस्त को आयोजित होने वाली डालीगंज स्थित श्रीमाधव मंदिर में श्री कृष्ण प्राकट्योत्सव पर श्रीराधामाधव भव्य फूलों का श्रंगार, ब्रजरुपी कलाकारो द्वारा...

यमुना भक्ति है कालिया पाखंड का रूप है: बाल भरत जी महाराज

खाटूश्याम मन्दिर में भागवत कथा लखनऊ। वीरबल साहनी मार्ग स्थित खाटू श्याम मंदिर परिसर में वैकुण्ठवासी सुप्रसिद्ध समाजसेवी श्री रूपनारायण अग्रवाल (बच्चे लाला) की पुण्य...

बच्चों को खूब भा रही है दस्तावेज प्रदर्शनी

हर समाचार पत्र एक खामोश कहानी कहती नजर आ रही हैलखनऊ। पिछले दिनों प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित कोकोरो आर्ट गैलरी में शीर्षक दस्तावेज...