गाज़ा पर ताबड़तोड़ हमले जारी, इजराइल ने सबसे बड़े अस्पताल पर किया हमला

दीर अल-बलाह। इजराइल की सेना ने दक्षिणी गाजा के सबसे बड़े अस्पताल पर रविवार रात हमला किया जिसके कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई, कई अन्य लोग घायल हो गए और भीषण आग लग गई। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि यह हमला खान यूनिस शहर में नासेर अस्पताल पर किया गया। इजराइल द्वारा पिछले सप्ताह हवाई हमलों के साथ गाजा में युद्ध पुन: शुरू किए जाने के बाद इस अस्पताल में बड़ी संख्या में मृतकों और घायलों को लाया गया था।

इजराइल की सेना ने अस्पताल पर हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि यह हमला वहां सक्रिय हमास के एक आतंकवादी के खिलाफ किया गया। इजराइल आम नागरिकों की मौत के लिए हमास को दोषी ठहराता है। उसका कहना है कि हमास के आतंकवादी घनी आबादी वाले इलाकों में काम करते हैं जिसके कारण हमलों में आम नागरिकों की मौत होती है। इससे पहले, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि इजराइल-हमास युद्ध में 50,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं।

इस बीच दक्षिणी गाजा पट्टी में रविवार को रातभर हुए इजराइली हमलों में हमास के एक बड़े नेता समेत कम से कम 26 फलस्तीनी मारे गए थे। मंत्रालय ने बताया कि युद्ध में अब तक।,13,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं। रविवार को साझा की गई इस जानकारी में वे 673 मृतक भी शामिल हैं जो पिछले सप्ताह युद्ध विराम समाप्त होने के बाद इजराइल द्वारा अचानक किए गए हवाई हमलों में मारे गए हैं। मंत्रालय के महानिदेशक डॉ. मुनीर अल-बोरश ने बताया कि मृतकों में 15,613 बच्चे शामिल हैं, जिनमें से 872 की उम्र एक वर्ष से कम थी।

RELATED ARTICLES

ट्रंप ने आयातित वाहनों पर लगाया शुल्क, भारत के वाहन क्षेत्रों पर भी पड़ेगा असर

नयी दिल्ली। अमेरिका के पूर्ण निर्मित वाहनों और घटकों पर अप्रैल से 25 प्रतिशत आयात शुल्क लगाने की घोषणा का भारत के मोटर वाहन...

ATM Fee : अब एटीएम से रुपए निकालने पर देना पड़ेगा एक्स्ट्रा चार्ज, इस दिन लागू होगा RBI का नया नियम

बिजनेस न्यूज। अगर आप एटीएम का इस्तमाल करते हैं तो आपको बड़ा झटका लगने वाला है. आजकल हर किसी का बैंक में अकॉउंट है...

EPFO सदस्यों को राहत, अब यूपीआई और एटीएम से निकाल सकेंगे पीएफ का पैसा

टेक न्यूज। EPFO New Rules : अगर आप किसी कम्पनी में काम करते हैं और आपका पीएफ कटता है तो आपके लिए अच्छी खबर...

Latest Articles