गोरखपुर से रामभुआल निषाद बने सपा प्रत्याशी, मुरादाबाद से बदला उम्मीदवार

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (SP) ने उत्तर प्रदेश की गोरखपुर तथा कानपुर लोकसभा सीटों के लिए शनिवार को अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया।

सपा द्वारा शनिवार को जारी सूची

वहीं, मुरादाबाद से अपना प्रत्याशी बदल दिया। सपा द्वारा शनिवार को जारी सूची के मुताबिक पार्टी ने गोरखपुर सीट से रामभुआल निषाद को टिकट दिया है। निषाद गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा बनने के पूर्व कौड़ीराम विधानसभा सीट से दो बार विधायक रहे हैं। वह वर्ष 2007 में बनी बसपा सरकार में मत्स्य राज्य मंत्री भी रह चुके हैं। निषाद का गोरखपुर और आस-पास अपनी बिरादरी में खासा असर माना जाता है।

सपा ने यह निर्णय ऐसे वक्त लिया है

सपा ने यह निर्णय ऐसे वक्त लिया है जब पिछले दिनों ही पार्टी को समर्थन का एलान करने वाली निषाद पार्टी ने कुछ मतभेदों के कारण शुक्रवार रात उससे नाता तोड़ लिया। निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद इस वक्त गोरखपुर से सांसद हैं, जो पिछले साल हुए उपचुनाव में SP उम्मीदवार के तौर पर सपा-बसपा गठबंधन की मदद से जीते थे। SP ने मुरादाबाद से पूर्व में घोषित प्रत्याशी नासिर कुरैशी के स्थान पर अब एस.टी. हसन को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा सपा ने कानपुर सीट से राम कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है।

RELATED ARTICLES

फडणवीस और औरंगजेब का प्रशासन एक जैसा, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने साधा निशाना

पुणे। कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने शनिवार को दोहराया कि देवेंद्र फडणवीस का प्रशासन मुगल शासक औरंगजेब के समान है।इस...

सौरभ हत्याकांड : पत्नी और प्रेमी को जल्द सजा दिलाने के लिए जल्द चार्जशीट दाखिल करेगी मेरठ पुलिस

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड के आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए पुलिस मुकदमा त्वरित अदालत में...

अगर बांग्लादेश रेडीमेड परिधान निर्यात में आगे निकल सकता है, तो भारत क्यों नहीं, सम्मलेन में बोले सीएम योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सवाल उठाया कि इतनी बड़ी आबादी के बावजूद भारत रेडीमेड परिधान निर्यात में बांग्लादेश...

Latest Articles