लखनऊ। समाजवादी पार्टी (SP) ने उत्तर प्रदेश की गोरखपुर तथा कानपुर लोकसभा सीटों के लिए शनिवार को अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया।
सपा द्वारा शनिवार को जारी सूची
वहीं, मुरादाबाद से अपना प्रत्याशी बदल दिया। सपा द्वारा शनिवार को जारी सूची के मुताबिक पार्टी ने गोरखपुर सीट से रामभुआल निषाद को टिकट दिया है। निषाद गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा बनने के पूर्व कौड़ीराम विधानसभा सीट से दो बार विधायक रहे हैं। वह वर्ष 2007 में बनी बसपा सरकार में मत्स्य राज्य मंत्री भी रह चुके हैं। निषाद का गोरखपुर और आस-पास अपनी बिरादरी में खासा असर माना जाता है।
सपा ने यह निर्णय ऐसे वक्त लिया है
सपा ने यह निर्णय ऐसे वक्त लिया है जब पिछले दिनों ही पार्टी को समर्थन का एलान करने वाली निषाद पार्टी ने कुछ मतभेदों के कारण शुक्रवार रात उससे नाता तोड़ लिया। निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद इस वक्त गोरखपुर से सांसद हैं, जो पिछले साल हुए उपचुनाव में SP उम्मीदवार के तौर पर सपा-बसपा गठबंधन की मदद से जीते थे। SP ने मुरादाबाद से पूर्व में घोषित प्रत्याशी नासिर कुरैशी के स्थान पर अब एस.टी. हसन को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा सपा ने कानपुर सीट से राम कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है।



 
                                    

