राधा-कृष्ण ने भक्तों संग खेली फूलों की होली

कंवल ज्योत कौर ने गायन स्पर्धा में मारी बाजी
दही हांडी मटकी फोड़ स्पर्धा में खालसा कॉलेज की एनसीसी टीम बनी विजेता

लखनऊ। मित्तल परिवार की ओर से अमीनाबाद रोड स्थित न्यू गणेशगंज में छठी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। शहर की एकमात्र डिजिटल मूविंग जन्माष्टमी झांकी में बरसाना होली का दृश्य दिखाया गया। वहीं सांस्कृतिक मंच पर राधा कृष्ण की फूलों की होली के अलावा रोहित इवेंट समूह ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ आज बृज में होली रे रसिया, होली खेले रघुवीरा अवध में… जैसे भक्तिमय गीतों पर राधा कृष्ण रूपी बच्चों ने भक्तों के संग फूलों की होली खेल वातावरण को भक्तिमय बना दिया।झांकी संयोजक अनुपम मित्तल ने बताया कि नृत्य-गायन स्पर्धा में कंवल ज्योत कौर को प्रथम, आराधिका शर्मा को द्वितीय तथा आरुषि अग्रवाल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। नृत्य-गायन स्पर्धा के विजयी बच्चों के संग सभी प्रतिभागी बच्चों के अलावा दही हांडी मटकी फोड़ प्रतियोगिता के विजेता खालसा कॉलेज की एनसीसी टीम को जन्मोत्सव समिति ने स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया।सांस्कृतिक संध्या के दूसरे चरण में रोहित इवेंट समूह ने गणेश वंदना, शंकरजी का तांडव, हनुमानजी का राम से बड़ा राम का नाम, राधा-कृष्ण का मयूर नृत्य जैसे नृत्य नाटिकाओं ने उपस्थित भक्तजनों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
वहीं स्वचालित बरसाना होली की झांकी में होली के मस्ती भरे गीतों पर राधा व गोपियां कृष्ण के साथ नृत्य कर अपने को आनंदित कर रही थी। नृत्य करते हुए राधा कृष्ण पर ग्वाल वालों की टोलियां ने रंग गुलाल उड़ा कर एवं पिचकारियों से रंगों की बौछार कर बरसाना की होली का आनंद ले रहे थे। इस मौके पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एवं डिजिटल मूविंग झांकियों में चार चांद लगाने वालों का मुख्य अतिथियों ने सम्मान किया। खूबसूरत लाइटिंग के लिए अग्रवाल लाइट के प्रो. घनश्याम अग्रवाल एवं सतीश लाइट, स्वचालित झांकियों के लिए मूर्तिकार पवन को क्षेत्रीय पार्षद शशि गुप्ता, गिरीश गुप्ता, श्रवण अग्रवाल तथा अनुपम प्रकाश ने स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
वहीं अन्य अन्य झांकियां में परंपरागत झूले पर विराजमान राधा कृष्ण, कालिया मर्दन, 20 फीट ऊंया शिवलिंग, सीना चीरते हनुमानजी की स्वचालित झांकी भी आकर्षण का केंद्र बनी है। भालू-बंदर नचाते और सांप का खेल दिखाते मदारी की झांकी के साथ राम नाम जपते तुलसी दास, माखन चोरी करने पर कन्हैया को छड़ी लेकर दौड़ाती यशोदा माता की चलती फिरती झांकी सभी भक्तों को लुभा रही है। आॅपरेशन सिंदूर का सेल्फी प्वाइंट सभी लोगों में देशभक्ति का जोश पैदा कर रही थी। न्यू गणेशगंज झांकी स्थल के दोनों ओर रंग बिरंगी एलईडी लाइटों जगमगा रहा था एवं विशालकाय तोरण द्वारों पर शेर पर सवार माता दुर्गा, बांसुरी बजाते कृष्ण को कोलकाता की एलइडी पैनलों से सुशोभित हो रहे थे।

RELATED ARTICLES

कान्हा छठोत्सव में मुस्कुराई शाम-ए-अवध, जयकारों से गूंजा शहर

लखनऊ। तहजीब के शहर-ए-लखनऊ की हर शाम निराली है। गंगा जमुनी रंग को अपने आंचल में समेटे शाम-ए-अवध रविवार को श्रीकृष्ण के छठोत्सव के...

हरतालिका तीज पर शुभ व साध्य समेत बन रहे हैं कई मंगलकारी संयोग

26 अगस्त को हरतालिका तीज का व्रत रखा जाएगालखनऊ। हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के अगले दिन हरतालिका तीज...

पंत नगर की रामलीला 27 सितंबर से, तैयारी शुरू

इस वर्ष लीला के पात्रों का चयन नियुक्त हुआलखनऊ। पंतनगर सांस्कृतिक समिति, उप्र द्वारा आयोजित श्री रामलीला महोत्सव 2025 में श्री रामलीला मंचन का...