back to top

छात्रों के भविष्य का सवाल

एक साल से अधिक समय हो गया जब कोरोना के कारण स्कूल-कालेज बंद किये गये थे और ज्यादातर आज भी बंद हैं। अक्टूबर माह में स्कूल खोले गये थे लेकिन क्लास चलाने की अनुमति नहीं थी। बच्चे केवल अध्यापकों से मिल सकते थे, लेकिन ज्यादातर स्कूलों ने छात्रों को यह सुविधा भी नहीं दी। सरकारी स्कूल में छात्र आये नहीं और प्राइवेट स्कूलों ने स्कूल बंद होने का बहाना करके अध्यापकों को वेतन नहीं दिया और इस तरह सरकारी-प्राइवेट सभी तरह की शिक्षा ठप हो गयी।

कुछ महंगे और कान्वेंट स्कूलों ने ऑनलाइन के नाम पर नाम मात्र की कक्षाएं चलायीं लेकिन सरकारी गाइड लाइन के नाम पर कक्षाएं नहीं शुरू की जिससे कान्वेंट स्कूलों के छात्र भी पढ़ाई नहीं कर सके और इस तरह शिक्षण गतिविधियां पूरी तरह ठप रहीं। छात्रों का पूरा एक साल बर्बाद हो गया। सरकारी अध्यापकों ने घर बैठे वेतन लिया और प्राइवेट स्कूल ने अध्यापकों को निकाल दिया।

अब उत्तर प्रदेश सरकार ने फैसला किया है कि कक्षा एक से आठ तक के सभी छात्रों को बिना किसी परीक्षा के प्रमोट कर दिया जायेगा और अपै्रल से नया शैक्षिक सत्र शुरू होगा। गौरतलब है कि 25 एवं 26 मार्च को उत्तर प्रदेश में परीक्षाएं होनी थीं लेकिन सरकार ने 24 अपै्रल से 31 मार्च तक होली की छुट्टी घोषित कर दी और 1.6 करोड़ बच्चों को झटके में बिना परीक्षा के पास कर दिया। इस तरह एक साल तक बच्चों को स्कूल का मुंह देखने का मौका नहीं मिला और लगातार दो-दो साल बिना परीक्षा के पास किये गये।

इतना बड़ा गैप पढ़ाई के प्रति बच्चों की रुचि कम करने के लिए काफी है। अब एक अपै्रल से कक्षाएं शुरू करने का प्रस्ताव है लेकिन ऐसा होगा ऐसी उम्मीद कम है, क्योंकि हो सकता है कि सरकार कोरोना की नयी लहर के मद्देनजर नयी गाइड लाइन जारी कर दे जिससे स्कूल खुलने ही न पायें और अगर ऐसा होता है तो यह छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ होगा। क्योंकि प्रदेश सरकार ने स्कूल खोलने पर जिस तरह से रोक लगायी है उससे सरकारी और प्राइवेट दोनों सिस्टम में पढ़ाई नहीं हो सकी।

जो अभिभावक अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए गंभीर हैं उनको बड़ा झटका लगा है। इसलिए प्रदेश सरकार को अब स्कूल को बंद नहीं करना चाहिए और न ही ऑनलाइन कक्षाओं पर नियम एवं शर्तें थोपना चाहिए। सरकारी स्कूलों में जैसी पढ़ाई होती है उसे बताने की जरूरत नहीं है, लेकिन ऐसे अभिभावकों की संख्या बहुत अधिक है जो अपने जीवन की अधिकांश कमाई बच्चों की शिक्षा के नाम पर किसी कान्वेंट स्कूल की फीस के रूप में अदा करते हैं।

अगर सरकार ने स्कूल बंद कर दिये तो इससे ऐसे अभिभावकों का बहुत अधिक शोषण होगा। इसलिए सरकार को शिक्षा के प्रति गंभीर होना चाहिए और चाहे जैसे हो कोरोना से बचाव के सारे उपायों के साथ स्कूल खोलना चाहिए और एक-दो घंटे नहीं बल्कि पूरे समय तक स्कूल चलाना चाहिए। अगर महामारी की लहर बढ़ती है तो ऑनलाइन कक्षाओं के जरिए बच्चों को कम से दिन में पांच घंटे की पढ़ाई करायी जाये।

RELATED ARTICLES

मासिक शिवरात्रि 19 को, होगी भगवान शिव की पूजा

सभी इच्छाएं महादेव पूरी करते हैंलखनऊ। मासिक शिवरात्रि भगवान शिव को समर्पित व्रत है। इस दिन श्रद्धापूर्वक महादेव की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति के...

संकष्टी चतुर्थी व्रत आज, होगी भगवान गणेश की पूजा

लखनऊ। हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जाता है। यह व्रत विघ्नहर्ता भगवान गणेश को समर्पित...

इन महिलाओं को नहीं रखना चाहिए करवाचौथ का व्रत!

Karwa Chauth 2025 : महिलाओंं के लिए करवाचौथ का व्रत बेहद महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इस दौरान औरतें अपने पति की लंबी उम्र के...

एनएलसी इंडिया का जुलाई-सितंबर तिमाही में मुनाफा 26.2 प्रतिशत घटकर 724.80 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनएलसी इंडिया लिमिटेड का जुलाई-सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 26.2 प्रतिशत घटकर 724.80 करोड़ रुपये रह गया।कंपनी...

हमारा संकल्प और प्रतिबद्धता है घोषणापत्र, हर वादा होगा पूरा : तेजस्वी

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार में महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बुधवार को कहा...

सीवान में बोले सीएम योगी- बिहार में ‘जंगल राज’ की वापसी को रोकेगा राजग

सीवान (बिहार)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि बिहार में “डबल इंजन की सरकार” अराजकता फैलाने वालों को कतई...

राहुल गांधी ने आत्महत्या करने वाली चिकित्सक के परिजन से की बात, न्याय में सहयोग का वादा किया

मुंबई। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के सातारा जिले में कथित तौर पर आत्महत्या करने वाली महिला चिकित्सक के परिजन से...

इंग्लैंड का शीर्ष क्रम फिर विफल, न्यूजीलैंड ने दूसरा वनडे पांच विकेट से जीता

हैमिल्टन (न्यूजीलैंड)। शीर्ष क्रम की एक और नाकामी के कारण इंग्लैंड की टीम 175 रन पर आउट हो गई और न्यूजीलैंड ने बुधवार...

राष्ट्रपति मुर्मू ने राफेल में भरी ऐतिहासिक उड़ान, दो लड़ाकू विमानों में उड़ान भरने वाली पहली राष्ट्रपति

अंबाला। देश की सर्वोच्च सेनापति, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज (बुधवार) सुबह हरियाणा के अंबाला वायुसेना स्टेशन से राफेल लड़ाकू विमान में सफलतापूर्वक उड़ान...