लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के सांख्यिकी विभाग में कार्यरत प्रो. शीला मिश्र को आज 5 वें फ्लो यू पी वूमेन अवॉर्ड्स में “आउटस्टैंडिंग वूमेन इन सर्विसेज” के सम्मान से पुरस्कृत किया गया। प्रो.मिश्र को यह सम्मान फिक्की फ्लो कानपुर और फिक्की फ्लो लखनऊ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदान किया।