सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा ने साझा की अपनी नई तस्वीर

मुंबई। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास ने ज्ञान के कुछ शब्दों को सोशल मीडिया पर अपनी एक भव्य तस्वीर के साथ साझा किया है। प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी शेयर किया है, जहां सूरज की किरणे उनके चेहरे पर सीधी पड़ रही हैं, जिससे उनकी त्वचा में चमक दिखाई दे रही है। उन्होंने शेयर पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा, हमेशा सुरंग के अंत में एक रोशनी होती है .. हैंग इन द वर्ड।

इस पोस्ट को फोटो-शेयरिंग वेबसाइट पर 1.1 मिलियन लाइक्स मिले हैं। पिछले महीने, प्रियंका चोपड़ा ने अपने और निक जोनास कोरोनावायरस महामारी में जरूरतमंदों की मदद की। उन्होंने कहा, दुनिया को हमारी मदद की पहल से कहीं ज्यादा जरूरत है। ये संगठन कोविड-19 से प्रभावित लोगों की मदद करके अद्भुत काम कर रहे हैं। वे भूखों को खिला रहे हैं, डॉक्टर्स की मदद कर रहे हैं, कम आय वाले और बेघर समुदायों की मदद कर रहे हैं और मनोरंजन की दुनिया में मौजूद हमारे कलीग्स का भी समर्थन कर रहे हैं।

उन्होंने आगे लिखा, जो भी आप सब ने किया उसका धन्यवाद। उन्हें आपके समर्थन की भी सख्त जरूरत है और हम आपसे भी दान करने का अनुरोध करेंगे। कोई भी दान छोटा नहीं होता है। साथ मिलकर हम दुनिया को इसे हराने में मदद कर सकते हैं। प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर कोरोनावायरस से जुड़ी जानकारी लगातार साझा करती रहती हैं।

RELATED ARTICLES

हेरा फेरी 3 को लेकर तब्बू ने इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट, कहा- मेरे बिना अधूरी रहेगी यह फिल्म

नयी दिल्ली। प्रियदर्शन की सुपरहिट हास्य फिल्म हेरा फेरी के मूल सितारों में से एक रही अभिनेत्री तब्बू ने फिल्म के तीसरे संस्करण को...

भारतीय-अमेरिकी संगीतकार एवं उद्यमी चंद्रिका टंडन ने एल्बम त्रिवेणी के लिए जीता ग्रैमी पुरस्कार

नयी दिल्ली। भारतीय-अमेरिकी गायिका एवं उद्यमी चंद्रिका टंडन ने एल्बम त्रिवेणी के लिए बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार...

नादानियां से फिल्मी करियर की शुरुआत करेंगे इब्राहिम अली खान, नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

मुंबई। अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान रोमांटिक फिल्म नादानियां से अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर रहे...

Latest Articles